A
Hindi News पैसा गैजेट लॉन्‍च हुआ दमदार बैटरी वाला फोन मेजू E2 स्‍मार्टफोन, मिलेगा 32 जीबी और 64 जीबी स्‍टोरेज विकल्‍प

लॉन्‍च हुआ दमदार बैटरी वाला फोन मेजू E2 स्‍मार्टफोन, मिलेगा 32 जीबी और 64 जीबी स्‍टोरेज विकल्‍प

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी मेजू ने नया मोबाइल फोन ई2 लॉन्‍च कर दिया है। फिलहाल यह फोन चीन के स्‍थानीय बजार में लॉन्‍च किया गया है।

लॉन्‍च हुआ दमदार बैटरी वाला फोन मेजू E2 स्‍मार्टफोन, मिलेगा 32 जीबी और 64 जीबी स्‍टोरेज विकल्‍प- India TV Paisa लॉन्‍च हुआ दमदार बैटरी वाला फोन मेजू E2 स्‍मार्टफोन, मिलेगा 32 जीबी और 64 जीबी स्‍टोरेज विकल्‍प

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी मेजू ने नया मोबाइल फोन E2 लॉन्‍च कर दिया है। फिलहाल यह फोन चीन के स्‍थानीय बजार में लॉन्‍च किया गया है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसमें पहला है 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्‍टोरेज वाला फोन, जिसकी चीन के बाजार में कीमत 1299 युआन यानि कि लगभग 13000 रुपए है।

वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी की रैम के साथ पेश किया गया है। इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 64 जीबी की है। 4 जीबी वैरिएंट कीमत 1599 युआन है। यानि कि भारतीय रुपए में इसकी कीमत लगभग 16000 रुपए होगी। कंपनी ने अभी इस फोन को भारत के बाजार में लॉन्‍च करने की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्‍च किया 4100 mAh की बैटरी वाला Redmi 4X, कीमत 9,000 रुपए से भी कम

ये हैं इस फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

मेजू के इस स्‍मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसमें हीलियो पी20 प्रोसेसर दिया है। फोन के दो वेरिएंट हैं पहला 32 जीबी दूसरा 64 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज का। यूजर्स ज़रूरत पड़ने पर इस मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मेजू लेकर आई चार्जिंग की नई तकनीक, मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज होगी 3,000 mAh की बैटरी

फोन में मेजू का एंड्रॉयड पर आधारित फ्लाइम 6 ओएस दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्‍फी के शौकीनों के लिए इमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 3400 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फास्‍ट चार्जिंग की मदद से यह फोन की बैटरी मात्र 30 मिनट की चार्जिंग में 40 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।

Latest Business News