A
Hindi News पैसा गैजेट मोबाइल कंपनियों को दिव्यांगों के लिए कम से कम एक हैंडसेट बनाना होगा, डीसीसी की बैठक में हुआ फैसला

मोबाइल कंपनियों को दिव्यांगों के लिए कम से कम एक हैंडसेट बनाना होगा, डीसीसी की बैठक में हुआ फैसला

मोबाइल फोन विनिर्माताओं के लिए जल्द दिव्यांगों के अनुकूल हैंडसेट पेश करना जरूरी होगा। दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने गुरुवार को यह जानकारी दी। प्रकाश ने कहा कि ऐसे मोबाइल विनिर्माता जिनके कम से कम पांच मॉडल हैं उनके लिए दिव्यांगों के लिए कम से कम एक हैंडसेट बनाना अनिवार्य किया जाएगा।

Manufacturing mobile phones for person with disabilities to be made mandatory- India TV Paisa Manufacturing mobile phones for person with disabilities to be made mandatory

नयी दिल्ली। मोबाइल फोन विनिर्माताओं के लिए जल्द दिव्यांगों के अनुकूल हैंडसेट पेश करना जरूरी होगा। दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने गुरुवार को यह जानकारी दी। प्रकाश ने कहा कि ऐसे मोबाइल विनिर्माता जिनके कम से कम पांच मॉडल हैं उनके लिए दिव्यांगों के लिए कम से कम एक हैंडसेट बनाना अनिवार्य किया जाएगा। डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) की यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया। 

प्रकाश ने कहा कि ऐसे भी मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता जो पांच या अधिक मोबाइल हैंडसेट बनाते हैं उनके लिए दिव्यांगों की जरूरत के लिए कम से कम एक हैंडसेट पेश करना जरूरी होगा। दूरसंचार विभाग ऐसे उपकरणों का डेटाबेस बनाएगा। दूरसंचार सचिव ने कहा, 'हम इस उद्देश्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, भारतीय मानक ब्यूरो और अन्य संगठनों की सेवाएं लेंगे।'

 

Latest Business News