नई दिल्ली। सस्ते मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एम-टेक ने अपना नया फीचर फोन लॉन्च किया है। एम-टेक जी24 सेल्फी फीचर फोन है और इसकी कीमत 899 रुपये है। एम-टेक का जी24 फीचर फोन देशभर के 20,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स् पर उपलब्ध है और जल्द ही यह बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, शॉपक्लूज और पेटीएम पर भी मिलेगा। यह फोन विभिन्न रंगों जैसे ब्लैक, रेड, ब्लू, ग्रे और ब्राउन कलर में उपलब्ध होगा।
एम-टेक जी24 डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 1.8 इंच क्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1000 एमएएच की बैटरी लगी है जिससे 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। फोन में सेल्फी लेने के लिए डुअल डिजिटल कैमरा दिया गया है।
एक-टेक जी24 फोन इस्तेमाल करने वालों की सुविधा के लिए फोन अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू और बंगाली भाषा को सपोर्ट करता है। एम-टेक जी24 में एमपी3/एमपी4/डब्ल्यूएवी प्लेयर, वायरलैस एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और टॉर्च जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : वैश्विक बाजार में जल्द लॉन्च होगा इनफिनिक्स ‘जीरो 5’ स्मार्टफोन, ड्यूअल कैमरा से होगा लैस
यह भी पढ़ें : भारत में 15 नवंबर को लॉन्च होगा फ्लिपकार्ट का पहला फोन ‘बिलियन कैप्चर +’, ये हैं दमदार खूबियां
Latest Business News