नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी एम-टेक मोबाइल ने मंगलवार को दो नए फीचर फोन लॉन्च किए। रागा और वी10 ब्रांड नाम के इन मॉडल की कीमत क्रमश: 1,250 रुपए और 1,199 रुपए है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों फोन डुअल सिम की सुविधा के साथ आएंगे तथा इनमें 2.4 इंच क्वार्टर क्वार्टर वीडियो ग्राफिक्स ऐ डिस्प्ले, एफएम, एमपी3, वीडियो प्लेयर, ब्लूटूथ, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, मोबाइल ट्रेकर और टॉर्च की सुविधा दी गई है।
एम-टेक इंफोर्मेटिक्स के सह संस्थापक गौतम कुमार जैन ने कहा कि दोनों मॉडलों में काफी उपयोगी सुविधाएं दी गई हैं। उपभोक्ताओं को शक्तिशाली बैटरी बैक-अप, बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव, स्लिम और ठोस डिजाइन वाले ये फोन बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध हैं।
जहां रागा डुअल डिजिटल सेल्फी कैमरा से लैस है, वहीं वी10 डिजिटल में प्राइमरी कैमरा दिया गया है। दोनों फोन में 32 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुविधा है तथा बैटरी की क्षमता 1600 एमएएच है।
Latest Business News