A
Hindi News पैसा गैजेट LG पेश करेगा दुनिया का पहला लेटेस्‍ट एंड्रॉयड Nougat से लैस फोन V20

LG पेश करेगा दुनिया का पहला लेटेस्‍ट एंड्रॉयड Nougat से लैस फोन V20

साउथ कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी LG एंड्रॉयड के नॉगेट 7.0 वर्जन से लैस दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन LG V20 लॉन्‍च सितंबर में करने जा रही है।

LG पेश करेगा दुनिया का पहला लेटेस्‍ट एंड्रॉयड Nougat से लैस फोन V20, सितंबर में होगा लॉन्‍च- India TV Paisa LG पेश करेगा दुनिया का पहला लेटेस्‍ट एंड्रॉयड Nougat से लैस फोन V20, सितंबर में होगा लॉन्‍च

नई दिल्ली। एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन नॉगेट (Nougat) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। साउथ कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी LG एंड्रॉयड के नॉगेट 7.0 वर्जन से लैस दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रही है। LG V20 को को कंपनी इस साल सितंबर में पेश करेगी। यह पहली बार होगा कि गूगल नेस्‍सस डिवाइस से पहले किसी अन्‍य फोन में नया एंड्रॉयड वर्जन पेश किया जा रहा है। आमतौर पर गूगल के नेक्सस डिवाइसेस को ही सबसे पहले एंड्रॉयड के नए वर्जन का अपडेट मिलता है

बिना इंटरनेट देख सकेंगे Facebook पर वीडियोज और दुनिया का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप हुआ लॉन्च

तस्वीरों में देखिए बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन

SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो LG V20 स्मार्टफोन इससे पहले लॉन्‍च किए गए LG V10 का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि आने वाला ये स्मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ आएगा और ये स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट के फ्लैगशिप के लिए एक नया पैमाना तय करेगा।

LG ने भारत में लॉन्‍च किया पहला डुअल डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन, कीमत 12990

फिलहाल LG ने इस फोन के सभी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन लीक हुई स्‍पेसिफिकेशंस के मुताबिक LG V20 डुअल डिस्प्ले और डुअल फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक LG V20 में 5.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080 x 1920 है। खबर है कि इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट होगा और ये 3/4 जीबी की रैम के साथ आएंगे और इसके दो वैरिएंट 32 जीबी और 64 जीबी के साथ आएगा जिसे बढ़ा कर 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Latest Business News