नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी LG एक बार फिर भारतीय बाजार में नए दमखम के साथ उतरने जा रही है। कंपनी 14 अप्रैल को भारत में अपने दो जबर्दस्त स्मार्टफोन इसके लिए LG ने मीडिया इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी के मुताबिक के सीरीज के ये दो नए फोन 4G इनेबल्ड होंगे। हालांकि एलजी ने इस फोन मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होने जा रहे ये फोन LG K8 LTE और LG K5 होंगे। कंपनी ने पिछले महीने इन दोनों फोन की झलक दिखलाई थी।
क्या हैं LG K8 की खासियतें
LG K8 में एलटीई सपोर्ट दिया गया है और एलजी के अनुसार भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन 4जी सपोर्ट उपलब्ध होगा। वहीं LG K8 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही फोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले है और यह 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करते हैं। LG K8 में कर्व्ड ऐज डिजाइन के साथ 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंडॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। यह 1.5जीबी और 1जीबी दो रैम वैरियंट में उपलब्ध होगा। फोटोग्राफी के लिए LG K8 में 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी और यूएसबी 2.0 दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 2,125एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
एलजी के जी5 की देखें तस्वीरें
LG G5
LG G5
LG G5
LG G5
LG G5
LG G5 की स्पेसिफिकेशंस
LG G5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच का डिसप्ले है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480पिक्सल है। यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर LG G5 में वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी 2.0 दिए गए है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1,900 mAh की बैटरी उपलब्ध है।
Latest Business News