A
Hindi News पैसा गैजेट LG आज भारत में लॉन्‍च करेगी नया स्‍मार्टफोन G5

LG आज भारत में लॉन्‍च करेगी नया स्‍मार्टफोन G5

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन जी5 लॉन्च करने जा रही है। यह फोन रिटेल स्‍टोर्स के अलावा फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध होगा।

नई दिल्‍ली। साउथ कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन जी5 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का यह फोन देश भर में फैले रिटेल स्‍टोर्स के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्‍ध होगा। इसकी कीमत 52,990 रुपए रखी गई है। LG ने पिछले सप्‍ताह से इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है। इसके तहत 30 मई तक बुकिंग करवाने वालों को एलजी जी5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग करने पर ग्राहक को एलजी कैम प्लस मॉड्यूल मुफ्त दिया जा रहा है।

क्या हैं एलजी जी5 के फीचर्स

LG जी5 में 5.3इंच का QHd डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। यह फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले तकनीक से लैस है। इस तकनीक की मदद से यूजर समय, तारीख और बैटरी स्टेट्स आसानी से बिना फोन को टच किए जान सकता है। फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है साथ ही 4 जीबी रैम है। फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए 25,000 रुपए से कम कीमत वाले बेस्‍ट फोन

Under 25000 smartphone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

LG G5 में है 16 एमपी का कैमरा

फोटो खींचने के लिए LG फोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एलजी जी5 में क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 2800 एमएएच पावर की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए एलजी जी5 में 4जी एलटीई, टाइप-सी यूएसबी, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे फीचर्स हैं। उम्मीद है कि LG जी5 के साथ LG 360 वीआर, एलजी 360 कैम, एलजी रोलिंग बॉट, एलजी टोन प्लेटिनम, एलजी स्मार्ट कंट्रोलर और एलजी फ्रेंड्स मैनजर भी पेश करेगी।

यह भी पढ़ें- LG ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍टायलस 2 स्‍मार्टफोन

Latest Business News