A
Hindi News पैसा गैजेट LG मार्च 2021 में लॉन्‍च करेगी ROLLABLE PHONE, स्‍मार्टफोन मार्केट में दोबारा पकड़ मजबूत करने पर है जोर

LG मार्च 2021 में लॉन्‍च करेगी ROLLABLE PHONE, स्‍मार्टफोन मार्केट में दोबारा पकड़ मजबूत करने पर है जोर

एलजी रेनबो 2021 की पहली तिमाही में आएगा। एलजी रोलेबल फोन मार्च में आएगा।

LG ROLLABLE PHONE IS COMING IN MARCH 2021- India TV Paisa Image Source : LG LG ROLLABLE PHONE IS COMING IN MARCH 2021

सिओल।  हाल ही में रोलेबल टीवी को लॉन्च करने के बाद दक्षिण कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी एलजी अब अगले साल की शुरुआत में रोलेबल डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। नई खोज के तहत यह कंपनी की दूसरी परियोजना होगी, जिसे प्रोजेक्ट बी का कोडनेम दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक एलजी मार्च, 2021 तक रोलेबल स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च करेगी।

एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में लॉन्च किया गया एलजी विंग पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो कंपनी के एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट का हिस्सा रहा है। इस स्मार्टफोन के स्क्रीन को ऊपर तक घुमाया जा सकता है। कंपनी के सीईओ क्वोन बॉन्ग सीओक के नाम पर स्मार्टफोन का नाम अभी के लिए प्रोजेक्ट बी रखा गया है। फिलहाल के लिए स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन विंग की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने अपने आगामी स्मार्टफोन के बारे में बताया था।

एलजी रेनबो 2021 की पहली तिमाही में आएगा। एलजी रोलेबल फोन मार्च में आएगा। एलेक के मुताबिक एलजी द्वारा साल 2.6 करोड़ स्‍मार्टफोन की बिक्री करने का अनुमान है और कंपनी का लक्ष्‍य पिछले साल की तुलना में अधिक फोन बेचने का है। 2021 की चौथी तिमाही के अंत तक कंपनी को 3 करोड़ यूनिट बिक्री का अनुमान है। कंपनी स्‍मार्टफोन मार्केट में अपनी खोई जगह को दोबारा हासिल करना चाहती है।

Latest Business News