नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्ग्ज टेक्नोलॉजी कंपनी एलजी ने अपने दो दमदार मोबाइल फोन लॉन्च कर दिए हैं। ये दो फोन हैं एलजी जी7 थिंक और एलजी जी7 प्लस थिंक। कंपनी ने ये दोनों फोन न्यूयॉर्क में लॉन्च किए हैं। फोन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0, वायरलेस चार्ज सपोर्ट और फेस रिकग्निशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑडियो के लिए एलजी जी7 थिंक सीरीज़ में एआई कैमरा फीचर भी दिए गए हैं। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि मार्केट में डिलिवरी से पहले कंपनी इसकी घोषणा करेगी।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो एलजी जी7 थिंक और जी7 प्लस थिंक में प्रमुख अंतर इसकी रैम और स्टोरेज का है। बाकी फीचर्स एक समान हैं। डुअल सिम वाला जी7 थिंक एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें 6.1 इंच का क्वाड एचडी प्लस फुल व्यू सुपर ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। एलजी का यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है। वहीं जी7 प्लस थिंक में 6 जीबी रैम दी गई है।
कैमरा फीचर की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सैटअप के साथ आता है। इसमें 16+16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। वहीं, जी7 प्लस थिंक में 128 जीबी का स्टोरेज दी गई है। कंपनी के मुताबिक दोनों वेरिएंट में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। फोन में पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Latest Business News