A
Hindi News पैसा गैजेट LG ने अमेरिकी बाजार में लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन Stylo 4, ये हैं कीमत और फीचर्स

LG ने अमेरिकी बाजार में लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन Stylo 4, ये हैं कीमत और फीचर्स

साउथ कोरिया की दिग्‍ग्‍ज टेक्‍नोलॉजी कंपनी एलजी ने अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने यह स्‍मार्टफोन एलजी स्‍टाइलो 4 के नाम से लॉन्‍च किया है।

<p>LG</p> <p> </p>- India TV Paisa LG  

नई दिल्‍ली। साउथ कोरिया की दिग्‍ग्‍ज टेक्‍नोलॉजी कंपनी एलजी ने अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने यह स्‍मार्टफोन एलजी स्‍टाइलो 4 के नाम से लॉन्‍च किया है। आपको बता दें कि इस फोन को कंपनी ने फिलहाल अमेरिका के बाजार में लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इस फोनको 239 डॉलर कीमत के साथ उतारा है। यह कीमत भारतय मुद्रा में करीब 16300 रुपए होगी। कंपनी का यह फोन फिलहाल अमेरिका के मेट्रो पीसीएस स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। यहां पर इसकी कीमत 179 डॉलर है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 12210 रुपए होगी। इस फोन का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था। हाल ही में एक रिपोर्ट में इस फोन से जुड़ी स्‍पेसिफिकेशंस लीक हुई थीं।

एलजी के नए फोन स्‍टाइलो 4 के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 2160×1080 पिक्सल है। इसका स्‍क्रीन आस्‍पेक्‍ट रेशियो 18:9 है। यानि कि यह फोन फुल व्‍यू डिस्‍प्‍ले के साथ आता है। इसके साथ ही फोन एंड्रॉइड ओरियो पर कार्य करता है।

एलजी का यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहट्र्स है। इस स्मार्टफोन में 2जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज 32जीबी की है। यूजर के पास फोन की मौजूदा स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प दिया गया है।

फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एलजी के इस स्‍मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और फ्रंट फेसिंग कैमरा सेल्फी दिया गया है। इसके जरिए वीडियो कॉल भी संभव है। स्मार्टफोन में रियर साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News