LG ने अपनी K series का विस्तार करते हुए लॉन्च किया K3 स्मार्टफोन, कीमत 5,500 रुपए
LG launches new k series smartphone K3
Surbhi Jain Jun 22, 2016, 13:55:49 IST
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी (LG) ने K Series का अपना नया स्मार्टफोन K3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 80 डॉलर (करीब 5,500 रुपए) रखी है। यह फोन 4जी कनेक्टिविटी से लैस होगा। इस फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट बूस्ट मोबाइल और वर्जिन मोबाइल से खरीदा जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
LG K3 स्मार्टफोन के फीचर्स
- LG K3 स्मार्टफोन में 4.5 इंच FWVGA IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है।
- फोन में 1.1 GHz का क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 210 प्रोसेसर है।
- एलजी के इस फोन में 1GB RAM और इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- इस स्मार्टफोन में फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- इस फोन में एंड्रॉयड मार्शमेलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- फोन में 1940 एमएएच पावर की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि बैटरी 14 घंटे तक का टॉकटाइम देगी ।
- कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी के साथ साथ 3जी वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- LG ने लॉन्च किया मच्छरों को भगाने वाला TV, कीमत 26,900 से 47,500 रुपए तक
यह भी पढ़ें- HTC 10 लाइफस्टाइल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत 49,990 रुपए