नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने बुधवार को अपनी K-सीरीज का एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। LG K10 (2017) स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपए है। यह 23 फरवरी से ब्लैक, गोल्ड और टाइटेनियम कलर में रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। वहीं, 26 फरवरी से इसकी बिक्री प्रमुख ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें :HTC ने भारतीय बाजार में उतारे U Ultra और U Play स्मार्टफोन, कीमत 59,990 एवं 39,990 रुपए
LG K10 में VoLTE के साथ ViLTE भी
- भारत में LG K10 (2017) का डुअल सिम वैरिएंट लॉन्च किया गया है।
- कंपनी के अनुसार, यह स्मार्टफोन VoLTE के साथ ViLTE (वीडियो ओवर एलटीई) जैसे फीचर से लैस है।
- यह नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 नंबर को भी सपोर्ट करता है।
- रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। LG K10 (2017) में 9 क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कंपनी के स्किन का इस्तेमाल किया गया है।
- LG K10(2017) में 5.3 इंच का HD (720×1280 पिक्सेल) डिस्प्ले है।
- इसमें 1.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 चिपसेट के साथ 2GB रैम दिया गया है।
- ग्राफिक्स के लिए माली-टी860एमपी2 GPU इंटिग्रेटेड है।
तस्वीरों में देखिए LYF के स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
यह भी पढ़ें :Swipe ने 5,499 रुपए में लॉन्च किया 4G VoLTE स्मार्टफोन, 2GB रैम और 8MP कैमरे से है लैस
कैमरा, कनेक्टिविटी और बैटरी
- LG K10(2017) में 13MP का रियर कैमरा है। यह CMOS सेंसर और फ्लैश से लैस है।
- सेल्फी के दीवानों के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है।
- माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- 4G LTE के अलावा LG K10(2017) के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, GPS/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी, FM रेडियो, ब्लूटूथ वी4.1 और 3.5 एमएम जैक शामिल हैं।
- फोन की बैटरी 2800 mAh की है। इसका डाइमेंशन 148.7×75.2×7.9 मिलीमीटर है और वजन 142 ग्राम।
Latest Business News