LG ने लॉन्च किए चार नए स्मार्टफोन, LG X पॉवर और LG X स्टाइल मैर्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम से हैं लैस
Mobile company LG launches four new X series smartphones.
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी LG ने अपने एक्स सिरीज के चार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं। इनके नाम LG X पॉवर, X Mach, X स्टाइल और X मैक्स है। LG X Mach और LG X मैक्स के फीचर्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
LG X Mach स्मार्टफोन QHD IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसमें 1.8 GHz का हेक्सा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
LG X मैक्स स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसमें 4100 एमएएच पावर की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।
LG X पॉवर स्मार्टफोन के फीचर्स
- LG X पॉवर स्मार्टफोन में 5.3 इंच का HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है।
- इसमें एंड्रॉयड 6.6 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- फोन में 1.14 GHz का मीडियाटेक MT6735 क्वाड-कोर प्रोसेसर है और साथ ही 2 जीबी रैम है।
- इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
- इस स्मार्टफोन में 4100 एमएएच पावर की बैटरी है।
- फोटो खींचने के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा है।
LG X स्टाइल स्मार्टफोन के फीचर्स
- LG X स्टाइल स्मार्टफोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है।
- इसमें 64-बिट स्नेपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम दी गई है।
- फोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है।
- यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
- इस स्मार्टफोन में 2100 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें- LG ने लॉन्च किया मच्छरों को भगाने वाला TV, कीमत 26,900 से 47,500 रुपए तक
यह भी पढ़ें- HTC 10 लाइफस्टाइल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत 49,990 रुपए