नई दिल्ली। एलजी इंडिया ने गुरुवार को एलजी कैंडी स्मार्टफोन को लॉन्च किया। इस बजट स्मार्टफोन चैंजेबल बैक कवर के साथ आता है और इसकी कीमत 6,999 रुपए है।
स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रिअर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। एलजी इंडिया के बिजनेस हेड-मोबाइल्स, अद्वैत वैद्य ने एक बयान में कहा कि एलजी कैंडी स्मार्टफोन उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो एक ऐसे डिवाइस की खोज कर रहे हैं जो उनकी जीवनशैली और जरूरत के हिसाब से फिट हो।
उन्होंने आगे कहा कि अपने कैंडी स्मार्टफोन के सुंदर कवर्स, कैमरा टेक्नोलॉजी और अन्य फीचर्स के साथ तेजी से बदलते बाजार में उपभोक्ताओं के दिल और दिमाग को जीतने के लिए हम पूरी तरह आश्वस्त हैं।
एलजी कैंडी में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 2500 एमएएच रिमूवेबल बैटरी, 2जीबी रैम और 16जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह डिवाइस 1 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन ब्लू, सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा।
Latest Business News