A
Hindi News पैसा गैजेट Lenovo मंगलवार को भारत में लॉन्‍च करेगी फैब 2 प्रो का नॉन टैंगो वर्जन, HD डिस्‍प्‍ले के साथ है 3GB RAM

Lenovo मंगलवार को भारत में लॉन्‍च करेगी फैब 2 प्रो का नॉन टैंगो वर्जन, HD डिस्‍प्‍ले के साथ है 3GB RAM

Lenovo मंगलवार को फैब 2 स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च करने जा रही है। यह स्‍मार्टफोन टैंगो प्रोजेक्ट के तहत बनाए हुए फैब 2 प्रो का नॉन-टैंगो वेरिएंट है

Lenovo मंगलवार को भारत में लॉन्‍च करेगी फैब 2 प्रो का नॉन टैंगो वर्जन, HD डिस्‍प्‍ले के साथ है 3GB RAM- India TV Paisa Lenovo मंगलवार को भारत में लॉन्‍च करेगी फैब 2 प्रो का नॉन टैंगो वर्जन, HD डिस्‍प्‍ले के साथ है 3GB RAM

नई दिल्‍ली। Lenovo मंगलवार को फैब 2 स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने जा रही है। यह स्‍मार्टफोन टैंगो प्रोजेक्ट के तहत बनाए हुए फैब 2 प्रो का नॉन-टैंगो वेरिएंट है। इससे पहले फैब 2 सीरीज के फैब 2 प्लस को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। अभी टैंगो स्मार्टफोन फैब 2 प्रो के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया फास्ट इन्टरनेट के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर प्लान, करना होगा सिर्फ 498 रुपए का रिचार्ज

कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

  • Lenovo फैब 2 की कीमत अमेरिका में 199 डॉलर (करीब 13,500 रुपए) है।
  • इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच HD डिस्प्ले है जबकि फैब 2 प्लस में फुल-HD डिस्प्ले दिया गया है।
  • फैब 2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक MT8735 प्रोसेसर और 2GB रैम है।
  • इस फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है।
  • फैब 2 में 13MP रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए मोटोरोला का नया स्‍मार्टफोन Moto Z

Moto Z

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : ये है पावर बैंक से भी पावरफुल स्‍मार्टफोन,10900 mAh की बैटरी से है लैस

बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्‍टम

  • फोन को पावर देने के लिए 4050 mAh की बैटरी दी गई है।
  • यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है।
  • फैब 2 गनमेंटल ग्रे और शैंपेन गोल्ड कलर में मिलेगा।
  • हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर फोन की बिक्री व कीमत का पता नहीं चला है।

Latest Business News