A
Hindi News पैसा गैजेट मात्र 1499 रुपए में मिल रहा है Lenovo Vibe K5 plus स्मार्टफोन, VR हेडसेट खरीदने पर मिलेगी अतिरिक्त छूट

मात्र 1499 रुपए में मिल रहा है Lenovo Vibe K5 plus स्मार्टफोन, VR हेडसेट खरीदने पर मिलेगी अतिरिक्त छूट

Lenovo Vibe k5 plus smartphone is available for 1,499 rs on exchange offer.

मात्र 1499 रुपए में मिल रहा है Lenovo Vibe K5 plus, VR हेडसेट खरीदने पर मिलेगी अतिरिक्त छूट- India TV Paisa मात्र 1499 रुपए में मिल रहा है Lenovo Vibe K5 plus, VR हेडसेट खरीदने पर मिलेगी अतिरिक्त छूट

नई दिल्ली: देश की दिग्गज ई-कॉर्मस साइट फ्लिपकार्ट पर लेनोवो वाइब के5 प्लस (Lenovo Vibe K5 plus) को एक्सचेंज ऑफर में 1499 रुपए में खरीदा जा सकता है। बिना एक्सचेंज के इसे साइट पर 7,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। इस ऑफर का लाभ तब ही उठा सकते हैं अगर पुराना फोन कंपनी के नियम व शर्तों के मुताबिक होगा। अगर इस फोन को VR हेडसेट से साथ खरीदा जाए तो इसपर 300 रुपए की छूट मिलेगी। भारत में लॉन्च के समय इसकी कीमत 8,499 रुपए रखी गई थी।

तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

लेनोवो वाइब के5 प्लस के फीचर्स

  • लेनोवो वाइब के5 प्लस में 5 इंच की आईपीएस एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है।
  • इसमें क्वॉलकॉम स्नेपड्रगैन 616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है साथ ही 2 जीबी रैम है।
  • लोनोवो वाईब के5 प्लस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।
  • इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्लैश सहित रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • वाइब के5 प्लस में 2750 एसएएच पावर की बैटरी है।
  • कंपीन दावा करती है कि फोन 3जी पर 15.1 घंटे तक टॉक टाइम और 4 जी पर 292 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई बैंड, वाई फाई, ब्यूटूथ, माइक्रो यूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स हैं। य
  • ह फोन डॉल्बी एटमॉस साउंड इंटीग्रेशन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- Coming Soon: Samsung से लेकर Lenovo तक, जुलाई में लॉन्‍च होंगे इन कंपनियों के स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- Lenovo वाइब के5 स्‍मार्टफोन के लिए रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत खत्‍म, शुरू हुई ओपन सेल

Latest Business News