A
Hindi News पैसा गैजेट Lenovo ने लॉन्च किए 3 नए धांसू लैपटॉप, ये है कीमत और फीचर्स

Lenovo ने लॉन्च किए 3 नए धांसू लैपटॉप, ये है कीमत और फीचर्स

लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बीच घर से काम कर रहे हैं तो आपके लिए दिग्गज कंपनी Lenovo शानदार प्रोडक्ट की नई रेंज लेकर आई हैं।

<p>Lenovo ने लॉन्च किए 3 नए...- India TV Paisa Image Source : LENOVO Lenovo ने लॉन्च किए 3 नए धांसू लैपटॉप, ये है कीमत और फीचर्स 

अगर लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बीच घर से काम कर रहे हैं तो आपके लिए दिग्गज कंपनी Lenovo शानदार प्रोडक्ट की नई रेंज लेकर आई हैं। कंपनी ने Legion 7i, Legion 5i, और Legion 5i Pro गेमिंग लैपटॉप की घोषणा की है। ये लैपटॉप लेटेस्ट 11वीं जेनरेशन के इंटेल कोर एच-सीरीज मोबाइल प्रोसेसर से लैस होंगे। सभी लैपटॉप विंडोज 10, थंडरबोल्ट 4 सपोर्ट और Wi-Fi 6 की कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। 

कंपनी ने फिलहाल ये लैपटॉप इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किए हैं। ऐसे में यहां इन लैपटॉप की अनुमाति भारतीय कीमत के बारे में बताया जा रहा है। Legion 7i (स्टॉर्म ग्रे) की कीमत 1,769.99 डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) और Legion 5i Pro (स्टिंग्रे व्हाइट, स्टॉर्म ग्रे) की कीमत 1,329.99 डॉलर (लगभग 97,700 रुपये) से शुरू होती है। Legion 5i (फैन्टम ब्लू, स्टिंग्रे व्हाइट) की कीमत 969.99 डॉलर (लगभग 71,300 रुपये) से शुरू होती है। लिनोवो ने अपने इन नये लैपटॉप व गेमिंग मॉनिटर की अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

स्पेसिफिकेशंस 

पहले बात करें Legion 7i की, तो यह विंडोज 10 प्रो पर चलता है और इसमें 16 इंच का IPS डिस्पले है। इसमें 3ms रेस्पोन्स टाइम, 100 प्रतिशत sRGB कवरेज, और 16:10 का एस्पेक्ट रेश्यो है। इसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस है, वीईएसए (VESA) डिस्पले एचडीआर 400 सर्टिफिकेशन, डॉल्बी विजन सपोर्ट और Nvidia G-Sync सपोर्ट भी है। वहीं Legion 5i में 15.6 इंच और 17 इंच डिस्पले वाले मॉडल उतारे गए हैं। जबकि Legion 5i Pro में 16 इंच का स्क्रीन साइज दिया गया है। तीनों ही मॉडल विंडोज 10 प्रो के साथ आते हैं। 15 इंच स्क्रीन साइज वाले Legion 5i में IPS डिस्पले है। इसमें 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, डॉल्बी विजन का सपोर्ट और Nvidia G-Sync सपोर्ट भी है। इसके 17 इंच मॉडल में फुल एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) IPS डिस्पले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसमें 72 प्रतिशत NTSC कवरेज है। Legion 5i Pro में 16 इंच की WQXGA (2,560x1,600 पिक्सल) IPS डिस्पले है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz और ब्राइटनेटस 500 nits की है। इसमें वीईएसए (VESA) डिस्पले एचडीआर 400 सर्टिफिकेशन, लो ब्लू लाइट- TUV सर्टिफिकेशन और 16:10 एस्पेक्ट रेश्यो है।

Latest Business News