Lenovo ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन वाइब के5 प्लस, शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर से है लैस
चीन की मोबाइल कंपनी Lenovo ने अपना बजट स्मार्टफोन लोनोवो वाइब के5 प्लस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 8,499 रुपए रखी गई है।
नई दिल्ली: चीन की मोबाइल कंपनी लेनोवो ने अपना बजट स्मार्टफोन Lenovo वाइब के5 प्लस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था। भारत में इसकी कीमत 8,499 रुपए रखी गई है। इस फोन में कंपनी ने 13 एमपी का शानदार रियर कैमरा दिया है। वहीं यह फोन क्वॉलकॉम स्नेपड्रगैन 616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है साथ ही 2 जीबी रैम से लैस है। Lenovo वाइब के5 प्लस को 23 मार्च दिन दो बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से एक्सलूजिवली खरीदा जा सकता है। इसके लिए किसी भी तरह की कोई रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। पहले सेल के दौरान मौजूदा लेनोवो ए6000 और ए6000 प्लस यूजर्स के लिए एक्सलूसिव एक्सचेंज और अग्रेड ऑफर भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Size ‘Zero’: ये हैं बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश लुक वाले भारत के सबसे पतले 5 लैपटॉप
तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम किमत के स्मार्टफोन
4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES
लेनोवो वाइब के5 प्लस के फीचर्स
लेनोवो के इस नए फोन में 5 इंच की आईपीएस एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें क्वॉलकॉम स्नेपड्रगैन 616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है साथ ही 2 जीबी रैम है। लोनोवो वाईब के5 प्लस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्लैश सहित रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वाइब के5 प्लस में 2750 एसएएच पावर की बैटरी है। कंपीन दावा करती है कि फोन 3जी पर 15.1 घंटे तक टॉक टाइम और 4 जी पर 292 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई बैंड, वाई फाई, ब्यूटूथ, माइक्रो यूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स हैं। यह फोन डॉल्बी एटमॉस साउंड इंटीग्रेशन के साथ आता है।
लैपटॉप से ज्यादा बिके मोबाइल
लेनोवो को आज से दो साल पहले तक भारत में लैपटॉप और कम्प्यूटर बनाने वाली कंपनी के नाम से पहचाना जाता था। लेकिन आज देश में तेजी से बढ़ रही स्मार्टफोन बिक्री ने वैश्विक कंपनी लेनोवो के निजी कंप्यूटर (पीसी) और लैपटॉप कारोबार को पीछे छोड़ दिया है। साइबर मीडिया रिसर्च एजेंसी के मुताबिक, तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों को अपने राजस्व का बड़ा हिस्सा स्मार्टफोन कारोबार से प्राप्त हो रहा है। दिसंबर तिमाही में घरेलू बाजार में लेनोवो (भारत) तीसरे स्थान पर थी और आज इसकी हिस्सेदारी भारत के स्मार्टफोन बाजार में 11.6 फीसदी की है। हालांकि घरेलू स्तर पर निजी कंप्यूटर और लैपटॉप में यह चीनी कंपनी अब भी प्रभुत्व बनाए हुए हैं। वर्ष 2014 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी महज 5 फीसदी की थी जो दिसबंर 2015 तक 11.6 फीसदी पर पहुंच गई। वहीं कंपनी का राजस्व वर्ष 2014-15 के दौरान 5,667 करोड़ रुपये का रहा था, लेकिन वर्ष 2015 के दौरान यह तकरीबन 8 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया।