A
Hindi News पैसा गैजेट लेनोवो ने लॉन्च किए Moto Z और Moto Z Force, 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हैं लैस

लेनोवो ने लॉन्च किए Moto Z और Moto Z Force, 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हैं लैस

Chinese mobile phone company Lenovo launches Moto Z and Moto Z Force. Both the smartphones are equipped with 4GB RAM and finger print scanner.

लेनोवो ने लॉन्च किए Moto Z और Moto Z Force, 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हैं लैस- India TV Paisa लेनोवो ने लॉन्च किए Moto Z और Moto Z Force, 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हैं लैस

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने दो स्मार्टफोन मोटो Z और Z फोर्स लॉन्च कर दिए हैं। मोटो Z फोर्स में शटरशील्ड स्क्रीन मौजूद है, कंपनी का दावा  है कि स्मार्टफोन गिरने पर भी नहीं टूटेगा।

मोटो Z स्मार्टफोन के फीचर्स

  • मोटो Z स्मार्टफोन में 5.5 इंच का QHD AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है।
  • इस फोन को एयरक्राफ्ट-ग्रेड एलुमिनियम और स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है।
  • इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है और साथ ही 4 जीबी रैम है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के विकल्प है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके रियर कैमरा में लेजर ऑटोफोकस, OIS और ड्यूल-टोन LED फ्लैश जैसे फीचर्स हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB टाइप C कनेक्टर भी दिए हैं।
  • इसमें 2600 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • फोन में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • यह फोन 5.2 एमएम पतला है।

तस्वीरों में देखिए डुअल रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन

dual rear camera smartphones

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

मोटो Z फोर्स के फीचर्स

  • मोटो Z फोर्स स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • साथ ही रियर कैमरे में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर है।
  • यह फोन 6.99 एमएम पतला है।
  • इसमें 3500 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।
  • इस फोन के अन्य फीचर्स मोटो Z के जैसे हैं।

Latest Business News