Lenovo ने भारत में लॉन्च किया सस्ता लैपटॉप, कीमत 14,999 रुपए
Lenovo launches its new laptop Ideapad 100s at 14,999 rupees. This is based on windows 10 operating sysytem.
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Lenovo ने भारत अपना सस्ता लैपटॉप आइडियापैड 100एस लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध है।
याद दिला दें कि आइडियापैड 100एस को लेनोवो द्वारा आईएफए 2015 में लॉन्च किया गया था। इसे आइडियापैड और योगा टैबलेट के साथ पेश किया गया था। गौर करने वाली बात है कि भारत में पेश किए गए वेरिएंट के फ़ीचर थोड़े अलग हैं।
लेनोवो आइडियापैड 100एस में 11.6 इंच का एचडी (1366×768 पिक्सल) टीएन डिस्प्ले है। 1.83 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर से लैस इस लैपटॉप में ग्राफिक्स के लिए इंटल एचडी दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। मल्टीटास्किंग के लिए मौजूद है 2 जीबी रैम।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते लैपटॉप
AFFORDABLES LAPTOPS
लेनोवो आइडियापैड 100एस में अन्य फ़ीचर में ब्लूटूथ वी4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट शामिल हैं। इसकी बैटरी के बारे में 8 घंटे तक चल जाने का दावा किया गया है। लैपटॉप में 0.3 मेगापिक्सल का वेबकैम है और स्टेंडर्ड कीबोर्ड भी।
आइडियापैड 100एस का वज़न 1 किलोग्राम है और डाइमेंशन 292x202x17.5 मिलीमीटर। कंपनी डॉल्बी एडवांस्ड ऑडियो टेक्नोलॉजी के बारे में जोर देकर कह रही है। इसका सिल्वर कलर वेरिएंट मार्केट में मिलेगा और यह 1 साल की वारंटी के साथ आता है।
यह भी पढ़ें- HP ने उतारा दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप, एप्पल मैकबुक को छोड़ा पीछे
यह भी पढ़ें- भारतीय कंपनी Smartron ने लॉन्च किया हाइब्रिड लैपटॉप