लेनोवो ने लॉन्च किए दो शानदार फोन A5 और K5 Note, ये हैं खूबियां
चीन की कंपनी लेनोवो ने दो सस्ते फोन पेश किए हैं। ये फोन हैं लेनोवो ए5 और लेनोवो के5 नोट (2018), कंपनी ने ये फोन अपने स्थानीय बाजार यानि कि चीन में लॉन्च किए हैं।
नई दिल्ली। चीन की कंपनी लेनोवो ने दो सस्ते फोन पेश किए हैं। ये फोन हैं लेनोवो ए5 और लेनोवो के5 नोट (2018), कंपनी ने ये फोन अपने स्थानीय बाजार यानि कि चीन में लॉन्च किए हैं। बीजिंग में आयोजित एक लॉन्चिंग ईवेंट में कंपनी ने अपने दमदार फोन जेड5 के साथ इन दोनों फोन को पेश किया है। ये दोनों फोन फुलस्क्रीन के साथ पेश किए गए हैं लेकिन इसमें टॉप नॉच नहीं है।
कीमत की बात करें तो कंपनी ने K5 Note (2018) की चीन के बाजार में कीमत 799 चीनी युआन से शुरू होती है। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। भारत में यह कीमत करीब 8,400 रुपए है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 10,500 रुपए होगी। स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। वहीं Lenovo A5 की कीमत 599 चीनी युआन है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 6,300 रुपए होगी। इसे ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड रंग में बेचा जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो K5 Note (2018) में 6 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 3 जीबी और 4 जीबी रैम और 32 जीबी और 64 जीबी का मैमोरी विकल्प दिया गया है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 16 मेगापिक्सल का दूसरा 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3760 एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेनेवो A5 की बात करें तो इसमें 5.45 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1440 पिक्सल का है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दी गई है। वहीं मैमोरी के लिए 16 और 32 जीबी का विकल्प दिया गया है। दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। फोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। कैमरा के साथ एक मोनोक्रोम फ्लैश भी है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।