A
Hindi News पैसा गैजेट Lenovo ने भारत में लॉन्‍च किया Z2 प्लस स्‍मार्टफोन, कीमत 17999 से शुरू

Lenovo ने भारत में लॉन्‍च किया Z2 प्लस स्‍मार्टफोन, कीमत 17999 से शुरू

चीन की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी Lenovo भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन ज़ेड2 प्लस लॉन्‍च कर दिया है। भारत में ज़ेड2 प्लस की कीमत 17,999 रुपए से शुरू होगी।

नई दिल्‍ली। चीन की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी Lenovo भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन ज़ेड2 प्लस लॉन्‍च कर दिया है। भारत में ज़ेड2 प्लस की कीमत 17,999 रुपए से शुरू होगी। अमेज़न इंडिया पर इसकी बिक्री 25 सितंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी।

यह हैंडसेट एक्टिविटी ट्रैकिंग फ़ीचर यू-हेल्थ से लैस है। इस की मदद से स्टेप्स, कैलोरी और एक्टिव टाइम को ट्रैक करेगा।

हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। यह स्‍पेसिफिकेशंस लीईको के लीमैक्‍स 2, एमआई 5 और वनप्‍लस 3 में भी हैं। लेकिन इन तीनों से जेड2 की कीमत काफी कम है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • लेनोवो ज़ेड2 प्लस में 5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है।
  • हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है।
  • ग्राहकों के पास रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट में से चुनने का विकल्प रहेगा।
  • एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। और दूसरे में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है।
  • 17,999 रुपये में ग्राहकों को 3 जीबी रैम मिलेगा। वहीं, 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
  • इसका कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फ़ीचर से लैस है।
  • लेनोवो ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
  • यह 4जी एलटीई, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है।
Display 5 Inch Internal Memory 32 & 64 GB
Processor 2.15 GHz
Quad-core
Camera 13 MP & 8 MP
OS Android 6.0 (marshmallow) Battery 3500 mAh
Ram 3 & 4 GB Technology 4G VOLTE

Latest Business News