A
Hindi News पैसा गैजेट Lenovo ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍मार्टफोन Zuk Z1

Lenovo ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍मार्टफोन Zuk Z1

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Lenovo ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Zuk Z1 पेश किया है। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है।

Lenovo ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍मार्टफोन Zuk Z1, इसकी बैटरी से होंगी दूसरी डिवाइस भी चार्ज- India TV Paisa Lenovo ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍मार्टफोन Zuk Z1, इसकी बैटरी से होंगी दूसरी डिवाइस भी चार्ज

नई दिल्‍ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Lenovo ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Zuk Z1 पेश किया है। कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को पिछले साल चीन में ज्‍यूक1 के नाम से लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफ़ोन में Cyanogenmod 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज किया गया है, जो कि एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर आधारित है। भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है। Lenovo ने फोन की बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से करार किया है। अमेजन पर यह फोन फ़्लैश सेल के जरिये उपलब्ध होगा। मंगलवार दोपहर 1 बजे से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसकी पहली सेल 9 मई को होगी।

क्या हैं लेनोवो जेड 1 के फीचर्स

Lenovo Zuk जेड 1 में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है  जिसका रेजोल्यूशन 1920X1080 पिकसल है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 का 2.5 GHz का प्रोसेसर है। साथ ही फोन में 3 जीबी रैम है।  इसकी बैटरी की बात करें को लेनोवो जेड1 में 4100एमएएच पावर की बैटरी है। यूएसबी ओटीजी के जरिए अन्य फोन भी रिचार्ज किए जा सकते हैं। फोन में 2.5A फास्ट चार्जिंग फीचर है जिसमें 2.5 घंटों में फोन पूरा चार्ज हो जाएगा। कंपनी दावा करती है कि यह 4 जी नेटवर्क पर 526 घंटें तक का स्टैंडबाय टाइम और 38 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। इस डुअल सिम फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है।

इसमें मिलेगा 13 एमपी का रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Lenovo Zuk जेड1 में 64 जीबी इंटरल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन का डायमेंशन 155.7 x 77.3 x 8.9एमएम और वजन 175 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो जेड1 में 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीएसएम/ एज, ब्लूटूथ 4.1 आदि जैसे फीचर्स हैं। इसमें डिजिटल कंपास, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, हॉल और एंबियंट लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में बेच दिए 1 लाख फोन और गैजेट्स

यह भी पढ़ें- Motorola लॉन्‍च करेगी Moto G की 4th जेनेरेशन

Latest Business News