नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo ने भारत में गूगल की टैंगो टीम का पहला प्रोडक्ट फैब 2 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बेहद ही शानदार फोन की कीमत 29900 रुपए रखी गई है।
फोन की बिक्री के लिए Lenovo ने ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। यह फोन इस वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
यह भी पढ़ें : भारत में मेड-इन-चायना का बोलबाला, बाजार में मौजूद 40 फीसदी स्मार्टफोन चीनी
तस्वीरों में देखिए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सस्ते स्मार्टफोन
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
क्या हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशंस
Lenovo फैब 2 प्रो में 6.4 इंच का क्वाडएचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4050 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
Lenovo फैब 2 प्रो में कुल चार कैमरे हैं। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 16 मेगापिक्सल का रियर आरजीबी कैमरा है। इसके अलावा एक डेप्थ सेंसिंग इंफ्रारेड कैमरा और एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा है। Lenovo फैब 2 प्रो में 360 डिग्री का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और 4के वीडियो भी। फोन के पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें : Lenovo फैब 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 15000 के इस फोन की स्क्रीन और कैमरे का रिजॉल्यूशन है कम
क्या है टैंगो
गूगल टैंगो की मदद से यूज़र रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज़ तय कर पाएंगे। ऐसा स्मार्टफोन के कैमरे के ज़रिए संभव हो पाएगा। चुनिंदा गेम को गूगल टैंगो के लिए डिजाइन किया गया है। गेम खलते वक्त यूज़र को एक वर्चुअल दुनिया का हिस्सा होने का एहसास होगा। लेनोवो ने टैंगो ऐप स्टोर की भी घोषणा की है।
Latest Business News