नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Lenovo ने भारत में अपनी आइडियापैड सीरीज का लैपटॉप आइडियापैड 110 लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप विंडोज 10 पर चलेगा। Lenovo आइडियापैड 110 लैपटॉप की कीमत 20,490 रुपए से लेकर 24990 रुपए के बीच रखी गई है। कंपनी ने इस लैपटॉप को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
कम बजट में शानदार फीचर्स, ये हैं खास स्टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्ते Laptop
जानिए इस लैपटॉप की स्पेसिफिकेशंस
खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गए Lenovo आइडियापैड 110 लैपटॉप में 15.6 इंच का एचडी टीएन स्क्रीन दी गई है। इस लैपटॉप में इंटेल पेंटियम एन3710 प्रोसेसर है जो इंटेल एचडी ग्राफिक्स के साथ आता है। लेनोवो के इस नए लैपटॉप में 4 जीबी डीडीआर3 रैम है। लैपटॉप में 1 टीबी एचडीडी स्टोरेज है। यह लैपटॉप विंडोज़ 10 होम बेसिक ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस डिवाइस में इनबिल्ट डीवीडी रिकॉर्डेबल ड्राइव दी गई है। इस लैपटॉप में डॉल्बी ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं और एक 3.5 एमएम कॉम्बो ऑडियो जैक भी मौजूद है।
HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5 लैपटॉप, कीमत 12,800 रुपए
ये हैं खास ऑफर्स
Lenovo ने यह लैपटॉप खास ऑफर्स के साथ पेश किया है। कंपनी के मुताबिक लैपटॉप के साथ 4,999 रुपये की कीमत वाली 3 साल की अतिरिक्त वारंटी मिलती है। इसके अलावा 599 रुपये अतिरिक्त चुकाने पर एक साल का एक्सिडेंट डैमेज प्रोटेक्शन (एडीपी) कवर भी मिलता है। इसके साथ ही आइडिया 110 के चुनिंदा वेरिएंट पर ईएमआई स्कीम भी मिल रही है। आइडियापैड 110 में एक यूएसबी 3.0, एक यूएसबी 2.0, एचडीएमआई, आरजे45 ईदरनेट और 4-इन-वन कार्ड रीडर (एसडी, एसडीएचसी, एसडीएक्ससी, एमएमसी) जैसे पोर्ट हैं।
Latest Business News