A
Hindi News पैसा गैजेट अमेजन पर शुरू हुई लेनोवो के8 की बिक्री, इन खास ऑफर्स के साथ कीमत 12999 रुपए से शुरू

अमेजन पर शुरू हुई लेनोवो के8 की बिक्री, इन खास ऑफर्स के साथ कीमत 12999 रुपए से शुरू

आखिरकार लेनोवो द्वारा हाल में लॉन्‍च किए गए के8 स्‍मार्टफोन का इंतजार भी अब खत्‍म हो गया। कंपनी ने शुक्रवार से इस फोन की भारत में बिक्री शुरू कर दी है।

अमेजन पर शुरू हुई लेनोवो के8 की बिक्री, इन खास ऑफर्स के साथ कीमत 12999 रुपए से शुरू- India TV Paisa अमेजन पर शुरू हुई लेनोवो के8 की बिक्री, इन खास ऑफर्स के साथ कीमत 12999 रुपए से शुरू

नई दिल्‍ली। आखिरकार लेनोवो द्वारा हाल में लॉन्‍च किए गए के8 स्‍मार्टफोन का इंतजार भी अब खत्‍म हो गया। कंपनी ने शुक्रवार से इस फोन की भारत में बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने फोन की बिक्री के लिए ईकॉमर्स साइट अमेजन के साथ करार किया है। यह फोन अमेजन पर एक्‍सक्‍लूसिव रूप से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे हैं। इसमें पहला है 3 जीबी और 32 जीबी मैमोरी वाला वेरिएंट, इसकी कीमत 12999 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाला है, जिसकी कीमत 13,999 रुपए है।

लेनोवो का यह फोन किलर नोट के मान से भी प्रसिद्ध हैं। इस फोन के साथ कंपनी कई खास ऑफर भी पेश कर रही है। अब आप अमेजन पर यह फोन खरीदते हैं तो आपको मोटो स्पोर्ट्स हैडफोन्स पर 900 रुपए की छूट मिलेगी। इसके अलावा किंडल ई-बुक्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वहीं आइडिया द्वारा 64GB 4G डाटा व अनलिमिटेड कॉल्स 56 दिनों के लिए 343 रूपए के पैक में मिल रहे हैं।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो लेनोवो के8 में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080×1920 पिक्‍सल का है। इस फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्‍लास की सुरक्षा भी दी गई है। फोन में डेका-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि फोन में 3GB और 4GB की रैम दी गई हैं। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32GB इनबिल्‍ट मैमोरी और 4 जीबी रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्‍प दिया जा रहा है। यूजर जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की मैमोरी को 128GB तक बढ़ा भी सकता है। फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है।

Latest Business News