A
Hindi News पैसा गैजेट आज लॉन्‍च होंगे LeEco के Le2, Le2 Pro और Le max2 स्‍मार्टफोन

आज लॉन्‍च होंगे LeEco के Le2, Le2 Pro और Le max2 स्‍मार्टफोन

LeEco बुधवार को तीन नए स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी तीन नए फ्लैगशिप फोन Le2, Le2 Pro और Le max2 लॉन्च करेगी।

आज लॉन्‍च होंगे LeEco के Le2, Le2 Pro और Le max2 स्‍मार्टफोन, जानिए फीचर्स- India TV Paisa आज लॉन्‍च होंगे LeEco के Le2, Le2 Pro और Le max2 स्‍मार्टफोन, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco बुधवार को तीन नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी के मुताबिक 8 जून को आयोजित होने जा रहे इवेंट में कंपनी तीन नए फ्लैगशिप फोन Le2, Le2 Pro और Le max2 लॉन्च करेगी। कंपनी के मुताबिक इन स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक की जगह यूएसबी टाइप-सी ऑडियो कनेक्टर दिया गया है। तीनों में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके ऊपर इमोशन यूआई 5.6.01 स्किन दी है। इन फोन को अप्रैल महीने में ही चीन में लॉन्च किया गया था। ये तीनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए एलई 1, एलई प्रो और एलई मैक्स के अपग्रेड फोन हैं।

Le2 के फीचर्स

Le2 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इस फोन में 2.3GHz का डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 3 जीबी रैम है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश सहित 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है। फोन में 3000 एमएएच पावर की बैटरी है। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स Le2 जैसे ही हैं।

Le2 Pro के फीचर्स

Le2 Pro में डिस्प्ले, फ्रंट कैमरा, इनबिल्ट स्टोरेज और कनेक्टिविटी फीचर Le2 के जैसे हैं। इसमें 2.3 GHz पर चलने वाला डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है साथ ही 3000 एमएएच पावर की बैटरी है।

इस महीने लॉन्‍च होंगे ये शानदार स्‍मार्टफोन

Smartphones In June

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Le max2 के फीचर्स

Le max2 में 5.7 इंच का QHd डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम है। Le max2 में डुअल टोन एलईडी फ्लैश सहित 21 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर का रियर कैमरा है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है। इसमें 3100 एमएएच पावर की बैटरी है जो क्वलकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।

LeEco भारत में लॉन्‍च करेगी अपना ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म

LeEco की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही eBay पर बिकने लगा LeEco2 स्मार्टफोन

Latest Business News