LeEco ने भारत में शुरू किया ऑनलाइन रिटेल स्टोर
चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco ने भारत में अपने ऑनलाइन रिटेल स्टोर एलईमॉल की शुरूआत की है। कंपनी ने इसके जरिए नई एक्सेसरी बेचना शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली। चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco ने भारत में अपने ऑनलाइन रिटेल स्टोर एलईमॉल की शुरूआत की है। कंपनी ने इसके जरिए नई एक्सेसरी बेचना शुरू कर दिया है। नई एक्सेसरी में एलईमी ब्लूटूथ हेडफोन, एलईटीवी ऑल-मेटल ईयरफोन और एलईटीवी रिवर्स इन-ईयर हेडफोन शामिल हैं। ये सभी एक्सेसरी अब खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने अपने रिटेल स्टोर पर एलईमी ब्लूटूथ हेडफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है और यह रेड, पिंक, औरेंज और व्हाइट कलर में मिलेगा।
जानिए क्या हैं इनकी खासियतें
कंपनी का कहना है कि एलईमी ब्लूटूथ हेडफोन दो 40 एमएम मूविंग कॉइल ड्राइवर्स के साथ आता है जिससे यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। एलईईको के मुताबिक, ऑन-ईयर के डिजाइन में हेडफोन और कान के बीच एक जगह रहती है, जिससे साउंड क्वालिटी बेहतर होती है। यह हैडफोन ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी, 195 एमएएच बैटरी के साथ आता है। बैटरी के 10 घंटे तक म्यूजिक प्लैबैक, 10 घंटे तक के टॉक टाइम और 26 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। हेडफोन को 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। हेडफोन बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आता है।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
लॉन्च हुए और भी नए प्रोडक्ट
एलईटीवी ऑल-मेटल ईयरफोन भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है और यह गनमेटल ब्लैक कलर में मिलेगा। ईयरफोन में गोल्ड प्लेटेज 3.5 एमएम प्लग है। वहीं रिवर्स इन-ईयर हेडफोन की कीमत 899 रुपये है और इसके एरगोनोमिक डिजाइन (कान के अंदर और बाहर) से लैस होने की बात कही जा रहा है। यह हेडफोन पिंक, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में मिलेगा। आधिकारिक एलईमॉल स्टोर पर एलईटीवी ब्लूटूथ स्पीकर को भी ‘कमिंग सून’ के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी जल्द ही इस स्पीकर की बिक्री भारत में शुरू कर सकती है।
LeEco के नए मोबाइल ने किया धमाका, दो घंटे में बिक गए 10 लाख स्मार्टफोन
भारत में Oppo ने शुरु की सबसे बेहतरीन सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन F1 की बिक्री, कीमत 26,900 रुपए