A
Hindi News पैसा गैजेट LeEco के नए मोबाइल ने किया धमाका, दो घंटे में बिक गए 10 लाख स्‍मार्टफोन

LeEco के नए मोबाइल ने किया धमाका, दो घंटे में बिक गए 10 लाख स्‍मार्टफोन

LeEco ने मंगलवार को अपने Le 2, Le 2 Pro and Le Max 2 स्‍मार्टफोन की फ्लैश सेल आयोजित की। जिसमें कंपनी ने मात्र 2 घंटे में 10 लाख स्‍मार्टफोन बेच दिए।

लॉन्‍च होते ही LeEco के नए मोबाइल ने किया धमाका, दो घंटे में बिक गए 10 लाख स्‍मार्टफोन- India TV Paisa लॉन्‍च होते ही LeEco के नए मोबाइल ने किया धमाका, दो घंटे में बिक गए 10 लाख स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी LeEco ने बिक्री के मामले में फिर दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ने चीन में मंगलवार को अपने हाल में लॉन्‍च हुए स्‍मार्टफोन Le 2, Le 2 Pro and Le Max 2 की फ्लैश सेल आयोजित की। जिसमें कंपनी ने मात्र 2 घंटे में 10 लाख स्‍मार्टफोन बेच दिए। कहा जा रहा है कि 1 मिलियन स्मार्टफोंस को इतने कम समय में सोल्ड आउट होना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इन स्‍मार्टफोन की खासियत की बात करें तो LeEco Le 2 और Le 2 प्रो स्मार्टफोंस में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, वहीँ Le मैक्स 2 स्मार्टफ़ोन को 5.7-इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।

Le max2 के फीचर्स

Le max2 में 5.7 इंच का QHd डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम है। ग्रपिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 530 जीपीयू भी दिया गया है। Le max2 में डुअल टोन एलईडी फ्लैश सहित 21 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर का रियर कैमरा है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है। इसमें 3100 एमएएच पावर की बैटरी है जो क्वलकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी यह फोन 4जी एलटीई वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स से लैस है। तीनों फोन यूएसबी-टाइप सी सपोर्ट करते हैं।

Le2 के फीचर्स

Le2 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इस फोन में 2.3GHz का डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 3 जीबी रैम है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश सहित 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है। फोन में 3000 एमएएच पावर की बैटरी है। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स Le2 जैसे ही हैं। Le2 की चीन में कीमत 200 डॉलर (करीब 13,200 रुपए) रखी गई है।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Le2 Pro के फीचर्स

Le2 Pro में डिस्प्ले, फ्रंट कैमरा, इनबिल्ट स्टोरेज और कनेक्टिविटी फीचर Le2 के जैसे हैं। इसमें 2.3 GHz पर चलने वाला डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है साथ ही 3000 एमएएच पावर की बैटरी है।

यह भी पढ़ें- LeEco ने 3 सुपरफोन, ड्राइवरलेस कार पेश किए

यह भी पढ़ें- भारत में Oppo ने शुरु की सबसे बेहतरीन सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन F1 की बिक्री, कीमत 26,900 रुपए

Latest Business News