A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में लॉन्‍च हुआ Lava Z62 स्‍मार्टफोन, 3380 एमएएच बैटरी वाले फोन की कीमत है 6,060 रुपए

भारत में लॉन्‍च हुआ Lava Z62 स्‍मार्टफोन, 3380 एमएएच बैटरी वाले फोन की कीमत है 6,060 रुपए

लावा जेड62 स्मार्टफज्ञेन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

Lava Z62 launched in India for Rs 6,060- India TV Paisa Image Source : LAVA Z62 LAUNCHED Lava Z62 launched in India for Rs 6,060

नई दिल्‍ली। घरेलू स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने शुक्रवार को अपना नया बजट स्‍मार्टफोन लावा जेड62 को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। 2जीबी रैम और 16जीबी स्‍टोरेज वाले इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत 6,060 रुपए रखी गई है।

यह फोन 6 इंच टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍लेक के साथ आता है और इसमें 3380 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। लावा जेड62 में एक डेडीकेटेड गूगल असिस्‍टेंट की है, जो यूजर्स को अपने वॉइस कमांड का उपयोग कर विभिन्‍न तरह की एप्‍स और फीचर्स का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा।

लावा जेड62 स्‍मार्टफज्ञेन में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्‍फी के लिए 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेंसर के तौर पर इस फोन में एक्‍सेलेरोमीटर और फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

लावा ने ग्राहकों को अपने पुराने टीवी सेट के बदले लावा जेड62 फोन फ्री में देने का ऑफर पेश किया है। फोन के लिए रजिस्‍ट्रेशन 18 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्‍टॉक रहने तक लागू रहेगी।

डुअल सिम लावा जेड62 फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें 6 इंच का फुल व्‍यू डिस्‍प्‍ले है। इस फोन में क्‍वाड-कोर मेडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट है।

Latest Business News