नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन लावा जेड41 को लॉन्च किया है। इस फज्ञेन की कीमत 3,899 रुपए है। कंपनी का दावा है कि इस दिवाली पहली बार नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए यह एक शानदार विकल्प होगा।
लावा जेड41 दो आकर्षक कलर मिडलाइन ब्लू और अंबर रेड में उपलब्ध होगा। लावा इंटरनेशनल के प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि यह स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की सभी सोशल मीडिया जरूरतों जैसे यू-ट्यूब, व्हाट्सएप और फेसबक आदि को पूरा करने में सक्षम है। यह फोन यूजर्स को डाटा-उपभोग एप जैसे यू-ट्यूब गो को सर्फ करने की अनुमति देता है, जहां यूजर अपने डाटा उपभोग को नियंत्रित कर सकते हैं और सुपर-फास्ट इंटरफेस के साथ वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लावा जेड41 में एक 5 इंच का डिस्प्ले है। यह फोन 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आता है और इसमें 2500 एमएएच की बैटरी लगाई गई है।
लावा जेड41 डिवाइस एंड्रायॅड 9 पाई (गो एडिशन) पर रन करता है और इसमें 1जीबी रैम व 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 4जी डुअल वोल्ट फीचर से सुसज्जित है जो यूजर्स को अपने नेटवर्क का विस्तार करने में सक्षम बनाता है।
कंपनी के मुताबिक, 4000 रुपए वाले सेगमेंट में लावा जेड41 अकेला ऐसा स्मार्टफोन है जो रियल टाइम बोकेह फीचर के साथ ही साथ 9 लेवल फिल्टर्स, नाइट शॉट, स्मार्ट स्लीप और बर्स्ट मोड इफेक्ट के साथ आता है।
Latest Business News