नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने आज बाजार में दो नए मिड रेंज प्रीमियम फोन लॉन्च कर दिए हैं। इसमें पहला है लावा Z10, जिसकी कीमत 11,500 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरा है लावा Z 25 , इस फोन की कीमत 18,000 रुपए है। दोनों ही फोन 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करते हैं।
फोन को खूबसूरत और प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें मैटल डिजाइन दिया गया है। फिलहाल यह फोन दिल्ली के बाजार में उपलब्ध कराया गया है। जल्द ही यह देश के दूसरे शहरों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
जानिए क्या हैं लावा जेड 10 के स्पेसिफिकेशंस
लावा ज़ेड10 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल का है। बाजार में मौजूद दूसरे प्रीमियम फोन की तरह इसमें भी 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी गई है। फोन में स्टार ओएस 3.3 मिलेगा, जो कि एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ज़ेड10 में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
ये हैं जेड 25 के फीचर्स
लावा ज़ेड25 में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल का है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में भी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित स्टार ओएस 3.3 दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 3020 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Latest Business News