नई दिल्ली। भारत की स्मार्टफोन फोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने अपना नया टैबलेट X80 लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में यूजर्स को कॉलिंग का फीचर्स भी मिलेगा। 3जी सपोर्ट करने वाला यह टैबलेट एंड्रॉयड के किटकैट वर्जन पर काम करता है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी है। यह टैबलेट ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
तस्वीरों में देखिए टॉप 10 टैबलेट्स
TOP TEN TABLETS
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
लावा X80 टैबलेट के फीचर्स
- लावा X80 टैबलेट में 8 इंच का IPS डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है।
- टैबलेट में 1.3GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर है और साथ ही 1GB RAM है।
- 3जी वॉयस कॉलिंग टैबलेट में एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इसमें 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटो खींचने के लिए लावा X80 टैबलेट में ऑटोफोकस फीचर से लैस प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का है।
- कनेक्टिविटी के लिए लावा X80 टैबलेट में जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी4.0 जैसे फीचर्स हैं।
- टैबलेट में 4000 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।
- लावा के इस टैबलेट का डाइमेंशन 215.5x125x9 मिलीमीटर और वजन 320 ग्राम है।
सेल्फी के दीवानों के लिए ये हैं सबसे बेहतरीन फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन
पैनासोनिक एलुगा आई3 में है 13 मेगापिक्सल का कैमरा
Latest Business News