नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन कंपनी लावा ने गुरुवार को रिपब्लिक डे लिमिटेड एडिशन लावा ए5 फीचर फोन लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 1449 रुपए रखी गई है। यह फोन वर्तमान में ऑफलाइन चैनल पर उपलब्ध है और उपभोक्ता 16 जनवरी से इस फोन को ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे।
लावा का यह नया डिवाइस 2.4 इंच डिस्प्ले और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन 1000एमएएच लीऑयन बैटरी से लैस है जो सुपर बैटरी मोड फीचर से सुसज्जित है, जो सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक पावर बैकअप प्रदान करने में सक्षम है।
लावा का नया फोन ए5 एसएमएस को 22 भाषाओं में समर्थन देता है। इसके अलावा यूजर्स इस फोन में इंग्लिस, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलगु, गुजराती और पंजाबी सहित 7 भाषाओं में टाइप कर सकते हैं।
LAVA launches Republic Day edition A5 feature phone
यह फोन 0.3 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आता है, जो जूम और वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर से सुसज्जित है। इसके अलावा, फोन में इंस्टैंट टॉर्च, रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस एफएम, यूएसबी कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं जो इसे एक मल्टीपल पर्पज और एक यूजर फ्रेंडली हैंडसेट बनाता है।
Latest Business News