नई दिल्ली। रिलायंस जियो द्वारा 1,500 रुपए का 4G VoLTE फोन लॉन्च करने से पहले ही लावा ने भारतीय बाजार में इन खूबियों से लैस सबसे सस्ता फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। लावा के 4G Connect M1 फोन की कीमत मात्र 3,333 रुपए है। यह फोन वॉयस ओवर एलटीई यानि VoLTE को सपोर्ट करता है। आप रिलायंस जियो सिम का इस्तेमाल इस फोन में कर सकते हैं।
बाजार में इस कीमत से कम वाला 4G स्मार्टफोन भी मौजूद है। रिलायंस जियो का Lyf Flame 3 भी 2,999 रुपए का है। लावा के इस फोन के साथ इसकी तुलना की जाए तो कई मामलों में जियो का फोन इसे मात देता है।
यह भी पढ़ें : Biggest Offer: सिर्फ 2999 रुपए में मिल रहा 17,999 रुपए का नया 4G स्मार्टफोन
लावा 4G Connect M1 के स्पेसिफिकेशंस
- लावा 4G Connect M1 फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है। कंपनी ने इसमें 1.2 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दिया है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 4GB है और यूजर इसमें 32GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
- फोन में VGA कैमरा भी है जिससे आप तस्वीरें भी ले सकते हैं।
तस्वीरों में देखिए 5,000 रुपए से सस्ते बेहतरीन स्मार्टफोन्स
4G smartphones under 5K new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें : Moto G4 पर मिल रहा है हैवी डिस्काउंट, एक्सचेंज के बाद मात्र 1399 में खरीद सकेंगे 8999 का फोन
बैटरी और दूसरे फीचर्स
- लावा के इस फीचर फोन की बैटरी 1750 mAh की है। 4G VoLTE के अलावा कनेक्टिविटी फीचर में वायरलेस FM और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं।
- 4G के अलावा लावा का यह फोन 2G वॉयस कॉलिंग और EDGE कनेक्टिविटी के साथ आता है।
- कंपनी ने बताया है कि लावा 4G Connect M1 फोन में फेसबुक लाइट और मैसेजिंग एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे।
- हैंडसेट की बॉडी पॉलीकारबोनेट की बनी है।
Latest Business News