नई दिल्ली। समर वेकेशंस में बड़ी स्क्रीन पर मूवी या वीडियो देखना चाहते हैं, तो आपके लिए Lava ने अपना पहला 4जी टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस टैबलेट को को लावा ivoryS 4G टैबलेट नाम दिया है। यह टैबलेअ 8,799 रुपये में देशभर के रिटेल स्टोर, मल्टी-ब्रांड स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
ये हैं इस टैबलेट की स्पेसिफिकेशंस
Lava का नया 4जी टैबलेट आइवरीएस 7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। यह एक डुअल सिम 4जी टैबलेट है। यह टैबलेट 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 1 जीबी की रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा।
ये हैं 2016 के बेस्ट टैबलेट्स
TOP TEN TABLETS
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
वीडियो कॉलिंग सपोर्ट करेगा टैबलेट
Lava टैबलेट में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए मौजूद है 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। यह वीडियो कॉलिंग फ़ीचर को भी सपोर्ट करेगा। जानकारी दी गई है कि कैमरे से यूज़र 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इस डिवाइस को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी।
Lava ने लॉन्च किए तीन जबर्दस्त बजट स्मार्टफोन
भारत में 8 जून को लॉन्च किए जाएंगे Le2, Le2 Pro और Le max2
Latest Business News