Honor 20 series: भारत में लॉन्च हुए Honor 20, 20 Pro और 20i, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने आज भारत में Honor 20 series के तीन स्मार्टफोन Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i लॉन्च कर दिए हैं।
Honor 20 series: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने आज भारत में Honor 20 series के तीन स्मार्टफोन Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i लॉन्च कर दिए हैं। Honor 20 और Honor 20 Pro स्मार्टफोन कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं जो कि टॉप स्पेसिफिकेशंस और बैक में क्वार्ड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किए गए हैं। Honor 20 सीरीज में Honor 20 Pro प्रीमियम रेंज में, Honor 20 को मिड रेंज में लॉन्च किया गया है। जबकि Honor 20i को बजट रेंज में भारत में इंट्रोड्यूस किया गया है। 20 मई को लंदन में आयोजित ग्लोबल इवेंट में Honor 20i को Honor 20 Lite के नाम से लॉन्च किया गया था। बता दें कि ये स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए गए हैं। आइए जानतें हैं इन स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में।
Honor 20 सीरीज की कीमत और ऑफर्स
Honor 20 की कीमत 32,999 रुपए है। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, Honor 20 Pro के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। Honor 20i कंपनी का बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 14,999 रुपए है। यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। ऑफर्स की बात करें तो Honor 20 सीरीज के स्मार्टफोन की सेल कंपनी के स्टोर और Flipkart में 18 जून से शुरू होगी। Honor 20 को 25 जून से Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Honor 20i को Flipkart समेत ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा Honor 20 Pro की उपलब्धता फिलहाल नहीं बताई गई है। Honor 20 Pro को केवल फैंटम ब्लू कलर में ही उतारा गाय है। वहीं, Honor 20 को मिडनाइट ब्लैक और सैफायर ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Honor 20i को ग्रेडिएंट रेड, ग्रेडिएंट ब्लू और मैजिक नाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया है।
ये भी पढ़ें: SAMSUNG Galaxy M40: ट्रिपल रियर कैमरा, Infinity-O डिस्प्ले के साथ आज होगा लॉन्च, specifications के साथ होगी ये कीमत!
Honor 20 Pro Specification & Features
Honor 20 Pro में कंपनी ने 6.26-इंच की full-HD+ LCD IPS डिस्पले दी है। इसमें भी सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल दिया गया है। ये स्मार्टफोन भी Huawei के हाई-एंड HiSilicon Kirin 980 ओक्टा-कोर SoC से लैस हो जो 7nm FinFET टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। Honor 20 की तरह इसमें भी फिंगरप्रिंट स्केनर पावर बटन में दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.7 फीसद तक दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को साइड पैनल में फिट किया गया है जो कि पावर बटन पर ही प्लेस किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन फैन्टम ब्लू और फैन्टम ब्लैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 20 Pro में भी Honor 20 की तरह क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया है। इनमें सिर्फ अंतर टेलीफोटो लैंस सेंसर का अंतर है। Honon 20 Pro में कंपनी ने 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैस दिया है जो 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। फोन के रियर कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल के Sony IMX 586 सेंसर के साथ आता है जिसका अपर्चर f/1.4 दिया गया है। इसके साथ 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस दिया गया है। जिसका अपर्चर f/2.4 दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 8GB+256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 22.5W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
Honor 20 Specification & Features
Honor 20 में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में हुवावे का टॉप HiSilicon Kirin 980 ऑक्टा कोर SoC लगाया गया है। फोन 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। फोन के साइड में पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमेरी कैमरा 48-मेगापिक्सल वाला Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का वाइट एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो Honor 20 में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य दो कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। Honor 20 को दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू में लॉन्च किया गया है। Honor 20 फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5W सुपरचार्ज को सपोर्ट करता है। चार्जिंग और डाटा ट्रांसरफर के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है। Honor का दावा है कि उसका ये स्मार्टफोन आधे घंटे में 50 परसेंट चार्ज हो जाता है। ये स्मार्टफोन Android 9 Pie पर बेस्ड Magic UI 2.1 पर रन करेगा।
Honor 20i Specification & Features
Honor 20i में 6.21-inch FHD+ (2340×1080) डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल दिया गया है। ड्रॉपलेट नॉच और थिन चिन फोन में 90% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो देते हैं। Honor 20i में कर्व्ड ग्लास पैनल है। इसके अलावा बैक में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को रेड, ब्लू और ब्लैक ग्रेडिएंट कलर में खरीदा जा सकता है। Honor 20i Kirin 710 Chipset प्रोसेसर के साथ 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। फोन में GPU Turbo 2.0 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड पाई और EMUI 9 के साथ आता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। Honor 20i में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के अन्य दो कैमरे 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। फोन का कैमरा AI scene detection और AI beauty night mode के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन EMUI 9.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।