A
Hindi News पैसा गैजेट कार्बन का शानदार ऑफर, फ्लिपकार्ट सेल में 2999 रुपए में मिल रहा है 7490 रुपए वाला फोन

कार्बन का शानदार ऑफर, फ्लिपकार्ट सेल में 2999 रुपए में मिल रहा है 7490 रुपए वाला फोन

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्‍स ने अपने लोकप्रिय स्‍मार्टफोन टाइटेनियम जंबो को आश्‍चर्यजनक कीमत के साथ पेश किया है।

karbonn- India TV Paisa karbonn

नई दिल्‍ली। यदि आपसे कहा जाए कि एक शानदार स्‍मार्टफोन आधी से भी कम कीमत पर बिक रहा है तो शायदा आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्‍स ने अपने लोकप्रिय स्‍मार्टफोन टाइटेनियम जंबो को आश्‍चर्यजनक कीमत के साथ पेश किया है। आप कंपनी के फोन पर 4491 रुपए का डिस्‍काउंट पा सकते हैं। कैशबैक ऑफर के बाद फोन की कीमत मात्र 2999 रुपए रह जाएगी। वैसे इस फोन की एमआरपी 7490 रुपए है।

आपको बता दें कि फोन की यह विशेष कीमत फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल के लिए है। यह सेल 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी के बीच आयोजित की जा रही है। फ्लिपकार्ट पर इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताया गया है। पहले आपको यह फोन सेल में खरीदना होगा। यहां फोन को 4,999 रुपए में बेचा जाएगा। इसके बाद आप यदि एयरटेल की नई सिम खरीदते हैं तो आपको कैशबैक का फायदा मिलेगा।

जानकारी दी गई है कि ग्राहक अगर 18 महीने में कम से कम 3,500 रुपये का रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें 18 महीने पूरे होने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद अगले 18 महीनों में फिर 3,500 रुपये का रीचार्ज करवाने पर अतिरिक्त 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह से कुल तीन साल में ग्राहक 2,000 रुपये का कैशबैक पाएंगे। बता दें कि कैशबैक की राशि एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में आएगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने सिटी बैंक के साथ भी साझेदारी की है। सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा।

Latest Business News