A
Hindi News पैसा गैजेट कार्बन ने बाजार में उतारा सस्‍त सेल्‍फी स्‍मार्टफोन के9 स्‍मार्ट सेल्‍फी, कीमत 4890 रुपए

कार्बन ने बाजार में उतारा सस्‍त सेल्‍फी स्‍मार्टफोन के9 स्‍मार्ट सेल्‍फी, कीमत 4890 रुपए

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्‍स ने सस्‍ते स्‍मार्टफोन के बाजार में नया स्‍मार्टफोन के9 स्‍मार्ट सेल्‍फी पेश कर दिया है।

कार्बन ने बाजार में उतारा सस्‍ता सेल्‍फी स्‍मार्टफोन के9 स्‍मार्ट सेल्‍फी, कीमत 4,890 रुपए- India TV Paisa कार्बन ने बाजार में उतारा सस्‍ता सेल्‍फी स्‍मार्टफोन के9 स्‍मार्ट सेल्‍फी, कीमत 4,890 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्‍स ने सस्‍ते स्‍मार्टफोन के बाजार में नया स्‍मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी का यह फोन सेल्‍फी केंद्रित है। कंपनी ने इस फोन को के9 स्‍मार्ट सेल्‍फी के नाम से बाजार में पेश किया है। इसकी कीमत 4890 रुपए रखी गई है। जैसा कि बताया गया है कि फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका सेल्‍फी कैमरा है। इस फोन में 8 मेगापिक्‍सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो कि नाइट शॉट और ब्‍यूटी मोड से लैस है। वहीं फोन के रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है।

के9 स्मार्ट सेल्फी स्‍मार्टफोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5 इंच की एफडब्ल्यूक्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है। जिस पर सुरक्षा के लिए 2.5डी सुपर टफ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी की है। यूजर के पास जरूरत पड़ने पर मौजूदा स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है।

कार्बन का यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। यानि कि आप इस पर आसानी से जियो की सर्विस का आनंद उठा सकते हैं। फोन में एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट वर्जन 7.0 नॉगेट दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर यह बैटरी 180 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है, वहीं 2जी पर इसका टॉक टाइम 8 घंटे का होगा।

यह भी पढ़ें : सस्‍ते में Xiaomi Mi Max 2 स्‍मार्टफोन खरीदने का है मौका, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्‍काउंट और एक्‍सचेंज बोनस

यह भी पढ़ें :जियो का शानदार ऑफर, Google Pixel 2 के प्री ऑर्डर पर मिल रहा है 35000 रुपए का लाभ

Latest Business News