नई दिल्ली। Karbonn मोबाइल्स ने अपना नया स्मार्टफोन Aura Note Play स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 3300 mAh की बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 7,590 रुपए है। यह स्मार्टफोन देशभर के रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE सपोर्ट के अलावा लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरंटिंग सिस्टम और 6 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है।
यह भी पढ़ें :4G डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो की बादशाहत कायम, वोडाफोन दूसरे और एयरटेल चौथे स्थान पर फिसला
Karbonn Aura Note Play के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Karbonn Aura Note Play में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसकी स्क्रीन 6 इंच (720×1280 पिक्सेल) की है। इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है। Aura Note Play में रियर कैमरा 8MP और फ्रंट कैमरा 5MP का है। रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश भी मौजूद है।
Karbonn Aura Note Play की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB जीबी है और जरूरत पड़ने पर इसमें 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। कार्बन के इस हैंडसेट में 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, OTG और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : GST में खत्म हो सकते हैं 12% और 18% के टैक्स स्लैब, वित्तमंत्री ने दोनो की जगह एक स्लैब का दिया संकेत
Latest Business News