Josh ने उतारा सस्ता स्मार्टफोन Nest, कीमत 3,499 रुपए
Smartphone company Josh mobiles launches budget phone Nest. It is priced at 3,499 rupees.
नई दिल्ली। देश में सस्ते स्मार्टफोन के बाजार में एक और भारतीय कंपनी Josh ने अपना शानदार प्रोडक्ट बाजार में उतारा है। कंपनी ने कम कीमत में नेस्ट (Nest) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3,499 रुपए रखी है। यह फोन सुपरफास्ट 3जी तकनीक से लैस है। इसमें यूजर्स ऑनलाइन गेमिंग के साथ साथ वीडियो ब्राउस भी कर सकते हैं।
Josh नेस्ट मोबाइल के लॉन्च के मौके पर Josh मोबाइल के डायरेक्टर दीपक गुप्ता का कहना है कि हम अपने नए 3जी स्मार्टफोन की लॉन्च की घोषणा करते हुए यह बताना चाहते हैं कि यह न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि बाजार में मिलने वाले सभी स्मार्टफोन की तुलना सबसे बेहतर भी है। इस कीमत पर यह फोन एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस है। हमें उम्मीद है कि न्यू एज यूजर्स जो कि टेक सेवी है उन्हें यह फोन को काफी पसंद आएगा।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते फोन
CHEAPEST SMARTPHONES
क्या हैं जोश नेस्ट के फीचर्स
Josh नेस्ट में 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है। यह डुअल सिम फोन के काफी पतला है। इस फोन में एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 1.2GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर है और साथ ही 256 एमबी रैम है। इसकी इंटरनल मेमोरी 512 एमबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जोश नेस्ट में 1500 एमएएच पावर की बैटरी है। फोटो खींचने के लिए इसमें 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अन्य की बात करें तो इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग और कॉल रिकॉर्डिंग की भी कर सकते हैं। यह फोन देश के सभी रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर से खरीदा जा सकता है। यह केवल पियानो ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- 10 मई को लॉन्च होगा Xiaomi Mi Max फैबलेट, जानिए इसके फीचर्स
यह भी पढ़ें- Motorola लॉन्च करेगी Moto G की 4th जेनेरेशन