A
Hindi News पैसा गैजेट Jivi ने स्‍मार्टफोन बाजार में किया धमाका, एक साथ लॉन्‍च किए 5 सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Jivi ने स्‍मार्टफोन बाजार में किया धमाका, एक साथ लॉन्‍च किए 5 सस्‍ते स्‍मार्टफोन

भारत में सस्‍ते स्‍मार्टफोन के बाजार में Jivi मोबाइल ने बाजार में एक साथ 5 सस्‍ते स्‍मार्टफोन उतार दिए हैं। स्‍मार्टफोन की कीमत 3333 रुपए से शुरू होती है।

Jivi ने स्‍मार्टफोन बाजार में किया धमाका, एक साथ लॉन्‍च किए 5 सस्‍ते स्‍मार्टफोन- India TV Paisa Jivi ने स्‍मार्टफोन बाजार में किया धमाका, एक साथ लॉन्‍च किए 5 सस्‍ते स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। भारत में सस्‍ते स्‍मार्टफोन के बाजार में Jivi मोबाइल ने धमाकेदार वापसी की है। कंपनी ने बाजार में एक साथ 5 सस्‍ते स्‍मार्टफोन उतार दिए हैं। Jivi के स्‍मार्टफोन की कीमत 3333 रुपए से शुरू होती है। इन पांचों फोन में सबसे महंगा स्‍मार्टफोन 6599 रुपए का है। कंपनी ने जो पांच स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं उनके नाम Energy E3, Energy E12, Prime 300, Prime 390 और Grand 3000 हैं। सबसे सस्‍ता Energy E3 है जिसकी कीमत 3333 रुपए है, वहीं Energy E12 की कीमत 3699 रुपए है। इसके बाद Prime 300 है, जिसकी कीमत 4999 रुपए है। वहीं Prime 390 की कीमत 5799 रुपए है। सबसे महंगा Grand 3000 है जिसकी कीमत 6599 रुपए है।

अब बात करते हैं सबसे सस्‍ते Energy E3 स्‍मार्टफोन की तो इसमें 4.0-इंच का डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 480X800 पिक्सल है। फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर है। साथ ही 512एमबी रैम दी गई है। इसमें 4जीबी इनबिल्‍ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 1,800एमएएच की बैटरी मिलेगी। अब बात करें Energy E12 की तो इसमें भी E3 जैसा ही कैमरा, स्‍क्रीन और प्रोसेसर मिलेगा। अंतर रैम और मैमारी का है। इस स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,300एमएएच की बैटरी दी गई है।

अब बात करें Prime रेंज की तो सबसे पहले Prime 300 आता है। इसमें 5.0-इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 480X800 पिक्सल का है। इस पर सुरक्षा के लिए स्क्रीन पर 2.5D ग्लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है। Prime 300 में क्वाड कोर प्रोसेसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

Prime 390 में भी 5.0-इंच का डिसप्ले दिया गया है। लेकिन इसका रिजोल्‍यूशन 720X1280 पिक्सल है। यहां भी स्क्रीन पर 2.5D ग्लास दिया गया है। Prime 390 स्मार्टफोन में क्वाड कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने Grand 3000 को लॉन्‍च किया है। इसमें 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन के स्क्रीन पर 2.5D ग्लास भी दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 720X1280 पिक्सल है। स्मार्टफोन में क्वाड कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 3,000एमएएच की है।

Latest Business News