A
Hindi News पैसा गैजेट Jio का समर सरप्राइज ऑफर, महंगा प्लान लेने पर मिल रहा है 100 जीबी फ्री डाटा

Jio का समर सरप्राइज ऑफर, महंगा प्लान लेने पर मिल रहा है 100 जीबी फ्री डाटा

रिलायंस जियो समर सरप्राइज ऑफर लेकर आई है। इसके तहत 999 रुपए और इससे महंगे प्लान लेने वालों को 90 दिनों के लिए 100 जीबी 4जी डाटा फ्री मिलेगा।

Jio का समर सरप्राइज ऑफर, महंगा प्लान लेने पर मिल रहा है 100 जीबी फ्री डाटा- India TV Paisa Jio का समर सरप्राइज ऑफर, महंगा प्लान लेने पर मिल रहा है 100 जीबी फ्री डाटा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए समर सरप्राइज ऑफर लेकर आई है। इसके तहत 999 रुपए और इससे महंगे प्लान लेने वालों को 90 दिनों के लिए 100 जीबी 4जी डाटा फ्री मिलेगा। इतना ही नहीं 303 और 499 रुपए का एक बार रीचार्ज करवाने पर तीन महीने के लिए फ्री सेवाएं मिलेगी। हालांकि, समर सरप्राइज ऑफर का फायदा सिर्फ जियो प्राइम मेंबर ही उठा सकेंगे। ऐसे में अगर आपने अभी तक जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है तो जल्द करें।

999 के रिचार्ज पर 100 जीबी डाटा फ्री

जियो प्राइम मेंबर को 999 रुपए का रीचार्ज करवाने पर 60 दिनों के लिए फ्री वॉयस कॉल के साथ 40 जीबी डाटा मिलता है। वहीं समर सरप्राइज ऑफर के तहत इस पैक के साथ कंपनी ग्राहकों को 3 महीने के लिए 100 जीबी डाटा दे रही है। जियो प्राइम मेंबर तीन महीने में बिना किसी दैनिक सीमा के 100 जीबी डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे।

31 अगस्त तक मिलेगी फ्री सर्विस

सरप्राइज ऑफर के तहत मिला हुआ डाटा 30 जून तक उपलब्ध होगा। फिर 1 जुलाई से 999 रुपए वाले पैक की आम सुविधाएं लागू हो जाएंगी। इसका मतलब है कि 31 अगस्त तक कोई रीचार्ज नहीं कराना पड़ेगा और आपको 1 जुलाई से 31 अगस्त के बीच इस्तेमाल करने के लिए 60 जीबी डाटा रहेगा।

महंगा प्लान, अधिक फायदा

1,999 रुपए वाला प्लान 90 दिनों की वैधता व 125 जीबी डाटा के साथ आता है। इससे पहले आप 3 महीने के लिए 100 जीबी डाटा पाएंगे। 3 महीने की वैधता और फ्री 100 जीबी डेटा वाला फायदा 4,999 रुपए और 9,999 रुपए वाले प्लान में भी है। सभी प्लान के आम ऑफर 1 जुलाई से एक्टिव हो जाएंगे।

Latest Business News