नई दिल्ली। Samsung ने भारत में अपने नवीनतम स्मार्टफोन Galaxy S8 और S8+ लॉन्च कर दिए हैं। इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन स्मार्टफोन्स के लिए Samsung ने रिलायंस जियो यूजर्स के लिए स्पेशल डबल डाटा का ऑफर पेश किया है। मतलब Samsung के इन दो स्मार्टफोन्स यूज करने वाले उपभोक्ताओं को रिलायंस जियो का 309 रुपए का रीचार्ज करवाने पर 28GB की जगह 56GB डाटा प्रति महीने मिलेगा। इस ऑफर की अवधि 8 महीने की है। यानि, रिलायंस जियो यूजर को कुल 448 जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि Galaxy S8 की कीमत 57,900 रुपए और Galaxy S8+ की कीमत 64,900 रुपए है।
5 मई से शुरू होगा प्राइम मेंबर्स के लिए यह ऑफर
जियो यूजर्स के लिए डबल डाटा ऑफर की शुरुआत 5 मई से होगी। इस दिन ही Galaxy S8 और Galaxy S8+ की बिक्री शुरू होगी। इसके बाद 8 महीने, यानि जनवरी तक यूजर्स को दोगुना डाटा मिलता रहेगा। गौर करने वाली बात है कि यह ऑफर उन्हीं नंबर को मिलेगा जो प्राइम मेंबर हैं। यह भी पढ़ें :रिलायंस जियो जल्द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें
रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर के तहत जियो प्राइम मेंबर्स को 309 और 509 रुपए के रीचार्ज पर तीन महीने की फ्री सेवाएं मिल रही हैं। वैसे, आपको धन धना धन ऑफर के तहत हर महीने रिलायंस जियो की ओर से 28 जीबी डेटा दिया जाता है। सैमसंग इस डेटा को दोगुना यानी 56 जीबी कर देगी। इसके लिए अगले 8 महीने तक 309 रुपये के पैक से रीचार्ज कराते रहना होगा। यह भी पढ़ें :Sony ने लॉन्च किया Xperia L1 स्मार्टफोन, 2GB रैम और 13MP रियर कैमरे से है लैस
वीवो के साथ भी रिलायंस जियो ने लॉन्च किया था ऑफर
इससे पहले रिलायंस जियो ने वीवो स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए नया ऑफर पेश किया था। नए वीवो जियो क्रिकेट मैनिया ऑफर के तहत, वीवो स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले जियो यूजर 168GB मुफ्त 4G डेटा पा सकते हैं और यह वर्तमान प्लान के साथ मिलने वाले डेटा के अतिरिक्त होगा। नए क्रिकेट मानिया ऑफर का फायदा पाने के लिए वीवो स्मार्टफोन के साथ एक्टिव जियो नंबर होना जरूरी है।
Latest Business News