नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने पिछले साल अगस्त में जियो फोन को लॉन्च कर देश भर में धूम मचा दी थी। अब कंपनी जियोफोन के बाद जियोफोन 2 लेकर आई है। मुख्य अंतर की बात करें तो जियो फोन 2 मौजूदा फोन के मुकाबले बड़ा है। इसमें फुल कीबोर्ड (क्वार्टी कीबोर्ड) दिया गया है। साथ ही आप इसमें बड़ी स्क्रीन पर जियो टीवी और वीडियो का मजा ले पाएंगे। मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि यह जियोफोन 2 अगले महीने यानि 15 अगस्त से मिलना शुरू होगा। इसकी कीमत 2999 रुपए रखी गई है।
जियो फोन 2 को लॉन्च करते हुए आकाश और ईशा अंबानी ने बताया कि जियो फोन का प्रयोग करने वाले ग्राहकों की ओर से उन्हें कई रिस्पॉन्स प्राप्त हुए थे। उसमें बहुत से रिस्पॉन्स छोटे कीबोर्ड और स्क्रीन को लेकर थे। यही ध्यान में रखते हुए कंपनी ने जियो फोन 2 को पेश किया है। इसमें ग्राहक बड़ी स्क्रीन पर जियो के एंटरटेनमेंट का मजा ले पाएंगे।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो जियो फोन 2.4 इंच की क्यूवीजीए स्क्रीन दी है। फोन में क्वार्टी कीपैड के साथ ही फोर वे नेविगेशन की दी गई है। यह फोन डुअल सिम के साथ आता है। फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन काई ओएस पर चलता है। फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
Latest Business News