A
Hindi News पैसा गैजेट Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, ट्रिपल कैशबैक ऑफर की अवधि 15 दिसंबर तक बढ़ी

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, ट्रिपल कैशबैक ऑफर की अवधि 15 दिसंबर तक बढ़ी

कंपनी ने 2599 रुपए का कैशबैक ऑफर लॉन्‍च किया था। यह ट्रिपल कैशबैक ऑफर 25 नवंबर तक ही था। लेकिन कंपनी ने अब इस ऑफर की वैधता 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, ट्रिपल कैशबैक ऑफर की अवधि 15 दिसंबर तक बढ़ी- India TV Paisa Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, ट्रिपल कैशबैक ऑफर की अवधि 15 दिसंबर तक बढ़ी

नई दिल्‍ली। Jio ने अपने ग्राहकों को एक और खुशखबरी दी है। कंपनी ने इसी महीने 2599 रुपए का कैशबैक ऑफर लॉन्‍च किया था। यह ट्रिपल कैशबैक ऑफर 25 नवंबर तक ही था। लेकिन कंपनी ने अब इस ऑफर की वैधता 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अब Jio के प्राइम यूजर दिसंबर में भी जियो के कैशबैक और वाउचर ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। हालांकि ऑफर के दूसरे चरण में कंपनी ने ऑफर्स की संख्‍या जरूर कुछ कम कर दी है, लेकिन वॉलेट पर मिलने वाला कैशबैक और डिस्‍काउंट कूपन का लाभ अभी भी ग्राहकों को दिया जा रहा है।

इस ट्रिपल कैशबैक ऑफर की बात करें तो यदि Jio यूजर 399 रुपए या उससे महंगे पैक को जियो एप या जियो डॉट कॉम से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें कुल 400 रुपए का कैशबैक मिलेगा। लेकिन यह कैशबैक आपको 50 रुपए के आठ वाउचर के रूप में दिया जाएगा। आप इन वाउचर का इस्तेमाल अगले 8 रीचार्ज में कर सकते हैं। इसके साथ आपको हर रीचार्ज पर 50 रुपए का डिस्‍काउंट मिलेगा। यदि आप यही रीचार्ज वॉलेट से करते हैं तो आपको कैशबैक का फायदा भी मिलेगा। यदि आप अमेज़न पे से 459 रुपये का पैक रीचार्ज करते हैं तो आपको जियो की ओर से 400 रुपये का वाउचर मिलेगा और अमेज़न पे बैलेंस के तौर पर 99 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

कैशबैक के अलावा रिलायंस Jio की ओर से और भी ऑफर दिए जा रहे हैं जिसके बाद कुल फायदा 2,599 रुपये तक का हो जाएगा। इस ऑफर के तहत, आपको AJio.com से 1,500 रुपये या उससे ज़्यादा की खरीदारी करने पर 399 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, Reliancetrends.com से 1,999 रुपये या उससे ज़्यादा की खरीदारी पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह Jio ने यात्रा डॉट कॉम से भी साझेदारी की है। अगर आप इस ट्रैवल वेबसाइट से फ्लाइट की टिकट बुक कराते हैं तो एक तरफ की फ्लाइट पर 500 रुपये की छूट मिलेगी और राउंड ट्रिप पर 1,000 रुपये की।

Latest Business News