A
Hindi News पैसा गैजेट जाब्रा ने लॉन्‍च किया एलीट 25ई हेडफोन, लगातार 18 घंटे तक चलने पर भी नहीं होगा ऑफ

जाब्रा ने लॉन्‍च किया एलीट 25ई हेडफोन, लगातार 18 घंटे तक चलने पर भी नहीं होगा ऑफ

डेनमार्क की जीएन नेटकॉम की सहायक कंपनी जाब्रा ने भारतीय बाजार में जाब्रा 'एलीट 25ई' हेडफोन लॉन्‍च कर दिया है। ये हेडफोन्स संगीत के अलावा कॉल करने या सुनने के काम भी आते हैं तथा इसका बैटरी टाइम 18 घंटे है।

Jabra Elite 25E- India TV Paisa Jabra Elite 25E

नई दिल्ली डेनमार्क की जीएन नेटकॉम की सहायक कंपनी जाब्रा ने भारतीय बाजार में जाब्रा 'एलीट 25ई' हेडफोन लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 3,999 रुपए है। यह कंपनी इन-इयर और ऑन-इयर ऑडियो वेयरेबल्स का निर्माण करती है। ये हेडफोन्स संगीत के अलावा कॉल करने या सुनने के काम भी आते हैं तथा इसका बैटरी टाइम 18 घंटे है। जाब्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलम मैकडॉलर ने एक बयान में कहा कि इसी कीमत में बाजार में उपलब्ध किसी भी अन्य डिवाइस की बैटरी लाइफ उतनी नहीं है, जितनी जाब्रा एलीट 25ई  हेंडफोंस की है।

वाटर और डस्‍ट प्रूफ इस हेडफोन में में एप्पल सिरी और गूगल नाउ के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है। इसकी नई इयरजेल डिजाइन के कारण यह पहनने में अधिक सुरक्षित और आरामदायक है। जाब्रा के इस हेडफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से आठ डिवाइसों को कनेक्ट किया जा सकता है, जिसमें दो डिवाइसेज को एक ही समय पर एक साथ 'मल्टीयूज' फीचर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

Latest Business News