नई दिल्ली। आइटेल (itel) ने शुक्रवार को अगली पीढ़ी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन विजन 1 प्रो (Vision 1 PRO) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,599 रुपये है। विजन 1 प्रो में 6.52 इंच एचडी प्लस आईपीएस वाटरड्रॉप डिस्प्ले है। ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने कहा कि हमनें विजन 1 प्रो को टैग लाइन इंडिया बढ़ेगा आगे नए विजन के साथ लॉन्च किया है। विजन 1 प्रो स्मार्टफोन नए, शक्तिशाली फीचर्स के साथ नए अवतार में आएगा।
डिवाइस का आस्पेक्ट रेश्यो 20.9 और पिक्सल रेजोल्यूशन 1600*720 है। विजन 1 प्रो में बड़ी 4000एमएएच नॉन-रिमूवेबल बैटरी है, जो 800 घंटे का स्टैंडबाई, 24 घंट औसत उपयोग, 35 घंटे का म्यूजिक प्ले, 7 घंटे का वीडियो प्ले और 6 घंटे का गेमिंग प्रदान करेगी।
स्मार्टफोन एआई ट्रिपल कैमरा से लैस है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फ्लैशलाइट इसके प्रीमियम लुक और फील में इजाफा करता है। यह एआई ब्यूटी मोड, पोर्टरेट मोड, पैनो मोड, प्रो मोड, लो लाइट मोड और एचडीआर मोड के साथ आता है।
इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो एआई ब्यूटी मोड के साथ आता है। लो लाइट एरिया में यह ब्राइड और क्लियर सेल्फी लेने में सक्षम है। स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर से संचालित है और इसमें 2जीबी रैम व 32जीबी रोम है।
यह फोन डुअल सिक्यूरिटी फीचर जैसे फास्ट फेस अनलॉक और मल्टी-फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन के साथ एक एडप्टर, यूएसबी केबल, प्रोटेक्टिव केस, यूजन मैनुअल और एक वारंटी कार्ड आएगा। यह फोन फ्री मोनो बीटी हेडसेट के साथ आएगा, यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है।
यह भी पढ़ें: रेलवे द्वारा यात्रियों से वसूला जाएगा अतिरिक्त किराया, जानिए इस पर सरकार ने क्या कहा
यह भी पढ़ें:Tata Motors ने दिखाई New Safari 2021 की पहली झलक, जानिए इस SUV की कीमत, फीचर्स व अन्य विशेषताएं
यह भी पढ़ें: भारत में Samsung S21 स्मार्टफोन की कीमत होगी 69,999 रुपये से शुरू, 15 जनवरी से कर सकेंगे प्री-बुकिंग
यह भी पढ़ें: इस का पासपोर्ट है सबसे पावरफुल, जानिए भारत की क्या है स्थिति
Latest Business News