नई दिल्ली। चीन की ट्रांनसन होल्डिंग्स ने itel Mobile ब्रांड के तहत अपना नया सेल्फी प्रो S41 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 6,990 रुपए रखी गई है। आईटेल और स्पाइस डिवाइसेज के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा कि S41 का अंतिम रूप आईटेल के व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो में एक किरण बनकर उभरा है, जो कि देश भर के उपयोगकर्ताओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल करने की क्षमता रखता है।
कंपनी ने दावा किया है कि 3 जीबी रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पहला VoLTE स्मार्टफोन है, जो इस कीमत पर मिलेगा। यह डिवाइस 1.25 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर मेडीटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है, जिसमें 3 जीबी रैम और 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 2700 एमएएच की दमदार बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा और फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का पूर्ण-फ्रेम वाला सेल्फी कैमरा है। S41 में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है। कनेक्टिविटी के संदर्भ में, S41 4G VoLTE/ViLTE क्षमता के साथ आता है। यह स्मार्टफोन स्लेट ग्रे और ओब्सीडियन ब्लैक रंग में बाजार में उपलब्ध होगा।
Latest Business News