A
Hindi News पैसा गैजेट आईटेल ने एक साथ लॉन्‍च किए तीन नए स्मार्टफोन, कीमत 9000 रुपए से है कम

आईटेल ने एक साथ लॉन्‍च किए तीन नए स्मार्टफोन, कीमत 9000 रुपए से है कम

मोबाइल हैंडसेट कंपनी आईटेल ने भारतीय फीचर फोन बाजार में आज शुरुआती श्रेणी के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। कंपनी के इन फोन की कीमत 9,000 रुपए से कम है।

itel S42- India TV Paisa itel S42

नई दिल्ली मोबाइल हैंडसेट कंपनी आईटेल ने भारतीय फीचर फोन बाजार में आज शुरुआती श्रेणी के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। कंपनी के इन फोन की कीमत 9,000 रुपए से कम है। कंपनी ने आज एस42, ए44 और ए44 प्रो स्मार्टफोन पेश किया। आईटेल की मूल कंपनी ट्रांजन इंडिया के प्रबंध निदेशक मार्को मा ने कहा कि भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। इसलिए हमने ग्राहकों की जरुरतों को समझते हुए ये फोन पेश किए हैं। इन उत्पादों में हमने पूरा ध्यान ‘पैसा वसूल’ उत्पाद बनाने पर रखा है जिसमें अधिक से अधिक फीचरों को कम से कम कीमत पर उपलब्ध कराने का काम किया गया है। यह तकनीक के लोकतांत्रिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने वाले उत्पाद हैं।

आईटेल एस42 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

एस42 में 5.65 इंच की फुल एचडी स्क्रीन, एंड्रॉयड ओरियो, स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल कैमरा, फेस लॉक, 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। कंपनी इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दे रही है और इसकी कीमत 8,799 रुपए है। 

आईटेल ए44 और ए44 प्रो के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

इसके अलावा ए44 और ए44 प्रो में 5.45 इंच की फुल एचडी स्क्रीन, एंड्राइड नोगट, मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर, पांच मेगापिक्सल कैमरा, एक और दो जीबी रैम के विकल्प, आठ जीबी इंटरनल मेमोरी, 2,400 एमएएच की बैटरी इत्यादि फीचर दिए हैं। इस श्रेणी के फोनों की कीमत 5,799 रुपए से शुरु होती है। ए44 श्रेणी के दोनों फोन में कंपनी ने बाइक मोड के लिए एक अलग बटन दिया है। उसके तीनों नए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है। 

Latest Business News